/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/29/del-mum-pkl-57.jpeg)
image courtesy: ProKabaddi/ twitter
'नवीन एक्सप्रेस' के दम पर विजय रथ पर सवार दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने 10वें मैच में बुधवार को यहां त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में यू-मुम्बा को 40-24 से करारी शिकस्त दी. मेजबान दबंग दिल्ली की घर में यह लगातार तीसरी जीत है. लीग में 10 मैचों में उसकी यह आठवीं जीत है. इस जीत के बाद दिल्ली की टीम अंकतालिका में 44 अंकों के साथ मजबूती से शीर्ष स्थान पर कायम है.
Naveen Express' 👊 and 💪 defence ensures @DabangDelhiKC dominates the mat tonight and gets the better of the #Mumboys to earn the bragging rights!
Keep watching #VIVOProKabaddi, LIVE on Star Sports and Hotstar.#IsseToughKuchNahi#DELvMUMpic.twitter.com/7rieXUUeXm
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 28, 2019
ये भी पढ़ें- PKL 7: हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 41-25 से हराकर पूरी की जीत की हैट्रिक
विजेता दबंग दिल्ली की टीम दूसरे हाफ में 14-11 से आगे थी. टीम ने इसके बाद दूसरे हाफ में भी अपने घरेलू दर्शकों के सामने कमाल का प्रदर्शन जारी रखते हुए एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया. दबंग दिल्ली ने पीकेएल में यू-मुम्बा को पाचवें सीजन के बाद से पहली बार हराया है. लीग के इतिहास में यू-मुम्बा के खिलाफ दबंग दिल्ली की अब तक की यह तीसरी जीत है.
🔟🔟🔟🔟🔟🔟🔟🔟!
Equalling Pardeep Narwal's record of 8 consecutive Super 🔟s has its own ring, doesn't it? Naveen Kumar would surely agree! 😉
Did you watch him dominate #DELvMUM, LIVE, on Star Sports and Hotstar. #VIVOProKabaddi#IsseToughKuchNahipic.twitter.com/5W87SRI26I
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 28, 2019
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर फिदा हुए वीवीएस लक्ष्मण, दिया ये बड़ा बयान
दबंग दिल्ली के लिए उसके स्टार रेडर सुपर-10 के सुल्तान कहे जाने वाले नवीन ने 11 प्वाइंट्स बटोरे. नवीन का यह लगातार आठवां सुपर-10 है और इसके साथ ही उन्होंने पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल के लगातार आठ सुपर-10 लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. नवीन के अलावा रविन्दर पहल ने आठ अंक लिए. यू-मुम्बा के लिए अर्जुन देशवाल ने सात अंक लिए.
Source : आईएएनएस