/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/14/bengal-guj-pkl-81.jpeg)
Image Courtesy- Pro Kabaddi/ Twitter
मैच के अंतिम मिनटों में किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के रोमांचक मैच में बुधवार को यहां एका एरेना में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 28-26 से हरा दिया. इस सीजन में बंगाल की सात मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह अंकतालिका में 25 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
The floor is being out of form!
Maninder or Sachin - who's winning the battle of the raiders in #GUJvKOL?
Find out LIVE as #VIVOProKabaddi continues on Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahipic.twitter.com/O4Qcqw6ZDY
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 14, 2019
ये भी पढ़ें- PKL 7: जीत की हैट्रिक के साथ हरियाणा स्टीलर्स टॉप-3 में, यूपी योद्धा को 36-33 से हराया
वहीं, पिछले दो सीजन से फाइनल खेलने वाली गुजरात की यह लगातार पांचवीं हार है. गुजरात की टीम को अभी भी अपने होम लेग में पहली जीत की तलाश है. बंगाल के लिए के प्रपंजन ने आठ और मनिंदर सिंह ने पांच अंक लिए. टीम पहले हाफ में पांच अंकों की बढ़त के साथ 17-12 से आगे थी.
More misery at home for @Fortunegiants , as @BengalWarriors narrowly edge them in a keen contest!
How do they overcome this slump?
Watch #VIVOProKabaddi LIVE on Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahi#GUJvKOLpic.twitter.com/La6KrLAtv6
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 14, 2019
ये भी पढ़ें- क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, आखिरी मैच में आउट होने से पहले मचाई 'तबाही'
इसके बाद दूसरे हाफ में 37वें मिनट में मुकाबला 26-26 से बराबरी पर रहने के बाद बंगाल ने लगातार दो अंक लेकर 28-26 से मैच अपने नाम कर लिया. बंगाल को रेड से 16, टैकल से सात, आलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक मिले. गुजरात को रेड से 15 और टैकल से 11 अंक हासिल हुआ.
Source : IANS