दिल्ली में भाजपा के 'चारों इंजन' फेल : सौरभ भारद्वाज
Shubman Gill Century: 269 रन और अब शतक, शुभमन गिल ने कुछ इस अंदाज में मनाया ऐतिहासिक सेंचुरी का जश्न
नीरज चोपड़ा क्लासिक भविष्य में बड़ा टूर्नामेंट बनेगा : आदिले सुमारिवाला
मेथी के पानी से मिलेंगे ये गजब के फायदे, 5 दिन में मिलेगा रिजल्ट
Breaking News: ओडिशा में सड़क पर दौड़ता मिनी-कॉन्फ्रेंस रूम
संभल में मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए उत्सुक दिखते हैं : प्रवीण दरेकर
IND vs ENG: शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ रचा कीर्तिमान, बने पहले भारतीय खिलाड़ी
पुणे में वन विभाग का बड़ा एक्शन, 11 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मोर पंख जब्त

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी का आखिरी मैच आज, क्या देश को दिला पाएंगे मेडल?

भारतीय टीम का ब्रांज मेडल के लिए ओलंपिक में स्पेन से मुकाबला है. स्पेन को सेमीफाइनल में नीदरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया है उसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है.

भारतीय टीम का ब्रांज मेडल के लिए ओलंपिक में स्पेन से मुकाबला है. स्पेन को सेमीफाइनल में नीदरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया है उसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Indian men hockey team PR Sreejesh

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी का आखिरी मैच आज, क्या देश को दिला पाएंगे मेडल? (Image- Social Media)

PR Sreejesh Retirement: भारतीय हॉकी टीम का पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा है. भारतीय टीम सिर्फ एक मैच गंवाते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन सेमीफाइनल में जर्मनी से 3-2 से हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो गई. फाइनल की रेस से बाहर होने कारण टीम इंडिया 44 साल बाद एक बार फिर हॉकी में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई लेकिन भारतीय टीम के पास मेडल जीतने का मौका अब भी है. अब भी हॉकी टीम मेडल जीत न सिर्फ एक मेडल अपने कैबिनेट में जोड़ सकती है बल्कि अरबों देशवासियों के चेहरे पर खुशी ला सकती है साथ ही अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी पी आर श्रीजेशष के आखिरी मैच को यादगार बना सकती है. 

Advertisment

इस टीम से मुकाबला

भारतीय टीम का ब्रांज मेडल के लिए ओलंपिक में स्पेन से मुकाबला है. स्पेन को सेमीफाइनल में नीदरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया है उसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि टोक्यो ओलंपिक की तरह इस बार भी ब्रांज मेडल अपने नाम करेगी. 2013 के बाद भारत और स्पेन के बीच 16 मैच खेले गए हैं. 6 मैच भारतीय टीम जबकि 5 स्पेन जीती है. 5 मैट टाई रहे हैं.

आखिरी मैच को यादगार बनाना चाहेंगे श्रीजेश 

भारतीय टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश का स्पेन के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला आखिरी मुकाबला होगा. श्रीजेश ने ओलंपिक की शुरुआत में ही इसकी घोषणा कर दी थी. भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में श्रीजेश का बड़ा अहम रोल रहा है. उनकी गोलकीपिंग ने भारतीय टीम को कई अहम मैचो में जीत दिलाई है.  2006 से अंतराष्ट्रीय हॉकी खेल रहे श्रीजेश अबतक 328 मैच खेल चुके हैं. स्पेन के खिलाफ मैच उनके करियर का 329 वां मैच होगा. अपनी गोलकीपिंग की बदौलत भारत को अनके मैच जीताने वाले श्रीजेश से उनके आखिरी मैच में देश यादगार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है. 

ये भी पढ़ें-  Vinesh Phogat : अभी भी सिल्वर जीत सकती हैं विनेश फोगाट! CAS जल्द सुनाएगा फैसला

PR Sreejesh Goalkeeper PR Sreejesh PR Sreejesh News PR Sreejesh Retirement
      
Advertisment