Paris Paralympics 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले पैरा एथलीटों के साथ मुलाकात की. इस दौरान भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह ने पीएम मोदी को टोपी गिफ्ट करना चाहते थे, इससे पहने के लिए पीएम मोदी जमीन पर नीचे बैठ गए. दरअसल, नवदीप प्रधानमंत्री को खुद से टोपी पहनाना चाहते थे. इसलिए मोदी जमीन पर बैठ गए और इस तरह उन्होंने नवदीप की इच्छा पूरी की. पीएम को इस व्यवहार का वहां मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया.