Advertisment

Paris Olympics 2024 Day 7 Live: आर्चरी में भारत के हाथ लगी निराशा, ब्रॉन्ज मेडल मैच में अमेरिका से मिली हार

Paris Olympics Day 7 Live Update: पेरिस ओलंपिक 2024 का 7वां दिन भारत के लिए काफी अहम है. 2 जुलाई को कई अहम मुकाबले खेले जाने हैं जहां से पदक की उम्मीद है. 2 मेडल जीत चुकीं मनु भाकर शूटिंग में 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा लेती नजर आएंगी.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
Paris olympics 2024 Day 7 Live updates Manu Bhaker Lakshya Sen Indian men hockey team event

Paris olympics 2024 Day 7 Live (Image- Social Media)

Advertisment

Paris Olympics Day 7 Live Update: पेरिस ओलंपिक 2024 का 7वां दिन भारत के लिए काफी अहम है. 2 जुलाई को कई अहम मुकाबले खेले जाने हैं जहां से पदक की उम्मीद है. 2 मेडल जीत चुकीं मनु भाकर शूटिंग में 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा लेती नजर आएंगी. उनके अलावा इस इवेंट में ईशा सिंह भी हिस्सा लेंगी. पुरुष बैडमिंटन के सिंगल क्वार्टर फाइनल मैच में लक्ष्य सेन का मुकाबला चीनी ताईपेई से है. एथलेटिक्स में महिला 5000 मीटर की रेस में भारत से अंकिता और पारुल चौधरी हिस्सा लेंगी. वहीं भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से है.  

 

ये भी पढ़ें-  Paris olympics 2024 : मनु भाकर और लक्ष्य सेन दिखेंगे एक्शन में, जानें ओलंपिक के 7 वें दिन भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

  • Aug 02, 2024 20:13 IST
    आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल में हारा भारत

    पेरिस ओलंपिक 2024 में आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल में भारत को कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. कोरिया ने भारतीय मिक्स्ड टीम को 1-3 के अंतर से हरा दिया है. भारत ने पहला सेट जीता था, लेकिन इसके बाद कोरिया ने वापसी की और लगातार 3 सेट जीत लिए. अब भारतीय मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी.



  • Aug 02, 2024 18:25 IST
    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

    पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम बेहतरीन लय में दिख रही है. अब ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच को भारत ने 3-2 से जीतकर अपने नाम कर लिया है. 52 सालों में पहली बार भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में पराजित किया है.



  • Aug 02, 2024 17:53 IST
    भारत-ऑस्ट्रेलिया हॉकी मैच शुरू

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हॉकी का एक अहम मुकाबला शुरू हो चुका है. दोनों टीमें पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं. ऐसे में ये मैच दोनों टीमों के लिए उनकी पोजीशन बरकरार रखने के लिए अहम होने वाला है. 



  • Aug 02, 2024 17:10 IST
    फाइनल में पहुंची मनु भाकर

    भारतीय स्टार शूटर मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है. मनु 590 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. अब फाइनल मुकाबला कल (3 अगस्त) भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगा, जहां मनु से मेडल की उम्मीद रहेगी.



  • Aug 02, 2024 16:23 IST
    मनु भाकर का मैच जारी

    25 मीटर पिस्टल वुमेंस इवेंट से भारत के लिए गुड न्यूज है. मनु भाकर प्रिसिजन राउंड में तीसरे स्थान पर पहुंच गईं. वहीं, ईशा 581 अंकों (प्रिसिजन में 291 और रैपिड में 290) के साथ फिलहाल 15वें स्थान पर हैं. ईशा फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं. 20 शूटर्स ने प्रिसिजन और रैपिड दोनों राउंड पूरे कर लिए हैं.



  • Aug 02, 2024 13:53 IST
    आर्चरी मिक्सड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

    आर्चरी के मिक्सड डबल्स के इवेंट में भारत की अंकिता भगत और धीरज बोमेदेवरा की जोड़ी ने इंडोनेशिया की टीम को 5-1 के हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. 



  • Aug 02, 2024 12:47 IST
    महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट का क्वालिफिकेश राउंड शुरू

    पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग में महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट की शुरुआत हो गई है.इसमें भारत की मनु भाकर और ईशा सिंह भाग ले रही हैं. 



Paris Olympics 2024 Lakshya Sen Indian Hockey Team News manu bhaker shooting
Advertisment
Advertisment
Advertisment