Viral Video: क्या दिन आ गए हैं...बाबर आजम को अब बच्चें भी कर दे रहे हैं क्लीन बोल्ड

Babar Azam: बाबर की खराब फॉर्म जारी है. उन्हें पाकिस्तान के एक लोकल टूर्नामेंट में एक बच्चे ने क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Babar Azam Viral Video

बाबर आजम को अब बच्चों भी कर दे रहे हैं क्लीन बोल्ड (Social Media)

Babar Azam Bowled By Local Bowler: पाकिस्तान के व्हाइट बॉल के कप्तान बाबर आजम बहुत ही खराब दौर से गुजर रहे हैं. वो एक-एक रन के लिए तरसते दिख रहे हैं. इस साल उनका बल्ला बिल्कुल नहीं चला रहा है. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर देखा जाए तो बाबर का औसत महज 33.6 है. अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें पाक कप्तान एक बच्चे के खिलाफ क्लीन बोल्ड हो गए हैं.

Advertisment

बाबर को इस युवा गेंदबाज ने किया क्लीन बोल्ड

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्ताने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक लोकल टूर्नामेंट में खेलते दिख रहे हैं. जिसमें बाएं हाथ के ऑफ-स्पिन गेंदबाज मोहम्मद असगर ने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया है. असगर की गेंद फुल लेंथ गेंद पर बाबर ने स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के नीचे से निकल कर मिडिल स्टम्प से जा टकराई.

बता दें कि पाकिस्तान में 12 सितंबर से चैंपियंस वनडे कप शुरू होने वाला है. यह टूर्नामेंट का योजन 12 से 29 सितंबर तक किया जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में पाकिस्तान को बेहतर करना है तो बाबर का फॉर्म में वापस लौटना जरूरी है. बता दें कि हाल में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बाबर आजम का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था. इस खराब लय के चलते उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग भी उठने लगी थी.

वनडे कप में किस टीम से खेलेंगे बाबर आजम

पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप का 12 सितंबर से आगाज हो रहा है और यह 29 सितंबर तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही है. बाबर आजम (Babar Azam) स्टालियन्स टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे, जिसकी कप्तानी मोहम्मद हारिस करने वाले हैं. इस टीम में हारिस रऊफ, आजम खान, साद खान और पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद भी खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:  IPL: एमएस धोनी से भी अधिक सैलरी लेते हैं CSK के ये 3 खिलाड़ी, एक युवा भी शामिल

यह भी पढ़ें:  WTC Final में कैसे मिलेगी टीम इंडिया को जगह? यहां समझिए पूरा समीकरण

Babar azam Babar Azam Video Viral Video
      
Advertisment