New Update
/newsnation/media/media_files/gS6fj70OnmVscZ9Qbp4k.jpg)
बाबर आजम को अब बच्चों भी कर दे रहे हैं क्लीन बोल्ड (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बाबर आजम को अब बच्चों भी कर दे रहे हैं क्लीन बोल्ड (Social Media)
Babar Azam Bowled By Local Bowler: पाकिस्तान के व्हाइट बॉल के कप्तान बाबर आजम बहुत ही खराब दौर से गुजर रहे हैं. वो एक-एक रन के लिए तरसते दिख रहे हैं. इस साल उनका बल्ला बिल्कुल नहीं चला रहा है. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर देखा जाए तो बाबर का औसत महज 33.6 है. अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें पाक कप्तान एक बच्चे के खिलाफ क्लीन बोल्ड हो गए हैं.
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्ताने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक लोकल टूर्नामेंट में खेलते दिख रहे हैं. जिसमें बाएं हाथ के ऑफ-स्पिन गेंदबाज मोहम्मद असगर ने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया है. असगर की गेंद फुल लेंथ गेंद पर बाबर ने स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के नीचे से निकल कर मिडिल स्टम्प से जा टकराई.
बता दें कि पाकिस्तान में 12 सितंबर से चैंपियंस वनडे कप शुरू होने वाला है. यह टूर्नामेंट का योजन 12 से 29 सितंबर तक किया जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में पाकिस्तान को बेहतर करना है तो बाबर का फॉर्म में वापस लौटना जरूरी है. बता दें कि हाल में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बाबर आजम का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था. इस खराब लय के चलते उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग भी उठने लगी थी.
Babar Azam clean bowled by Muhammad Asghar in the practice match.
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) September 10, 2024
- Babar Azam poor form continues.#PakistanCricket pic.twitter.com/1rVPlH9CIz
पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप का 12 सितंबर से आगाज हो रहा है और यह 29 सितंबर तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही है. बाबर आजम (Babar Azam) स्टालियन्स टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे, जिसकी कप्तानी मोहम्मद हारिस करने वाले हैं. इस टीम में हारिस रऊफ, आजम खान, साद खान और पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद भी खेलते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL: एमएस धोनी से भी अधिक सैलरी लेते हैं CSK के ये 3 खिलाड़ी, एक युवा भी शामिल
यह भी पढ़ें: WTC Final में कैसे मिलेगी टीम इंडिया को जगह? यहां समझिए पूरा समीकरण