/newsnation/media/media_files/HD6mCWj9JeGyveH73u0Z.jpg)
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया (Social Media)
PAK vs BAN: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया. यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट में हराया है. पाकिस्तान अब इस सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है. वहीं WTC के प्वाइंट्स टेबल में भी पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
बांग्लादेश से मिली इस करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस एक से बढ़कर एक मीम शेयर कर रहे हैं. पाकिस्तानी फैंस के साथ-साथ भारतीय फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
#PAKvsBANpic.twitter.com/vYN7QPCBWq
— Abhishek (@be_mewadi) August 25, 2024
Bangladesh Thrashed Pakistan🔥
— Brendon Mishra 🇮🇳🔥 (@KKRKaFan) August 25, 2024
Head Coach Jason Gillespie to Cricket Australia: #PAKvsBANpic.twitter.com/0a7qGhT1Z5
Indian fans watching Pakistan lose to Bangladesh at home ground after declaring the 1st innings #PAKvsBANpic.twitter.com/3D7Ei66Lzf
— SwatKat💃 (@swatic12) August 25, 2024
Pakistan Cricket. #PAKvsBANpic.twitter.com/BCtNNOQTCN
— Sagar (@sagarcasm) August 25, 2024
Scenes on YouTube after the match. #PAKvsBANpic.twitter.com/znuWPC0sir
— Sagar (@sagarcasm) August 25, 2024
Scenes from Rawalpindi.#PAKvsBAN | • Shakib Al Hasan | #BabarAzam | #TestCricketpic.twitter.com/MxAPW12OWj
— Rajabets 🇮🇳👑 (@smileagainraja) August 25, 2024
बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने दूसरे ही दिन 6 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पहले पारी में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने शतकीय पारी खेली. इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 565 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और 117 रनों की बढ़त हासिल की.
पाकिस्तान की दूसरी पारी को बांग्लादेश के गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 146 रनों पर ही रोक दिया. बांग्लादेश को जीत के लिए 30 रनों का आसान लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना किसी विकेट के नुकसान के केवल 6.3 ओवर में हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: Cricket Records: ODI और T20 में एक भी छक्के नहीं जड़ पाए टीम इंंडिया के 3 दिग्गज, एक ने 2007 में किया था डेब्यू