/newsnation/media/media_files/SxIGuxccuOE0hxpbrVNG.jpg)
India vs Germany Paris Olympics 2024 semifinal
India vs Germany Paris Olympics 2024 semifinal: भारतीय पुरुष हॉकी और जर्मनी के बीच 6 अगस्त की रात को पेरिस ओलंपिक 2024 का सेमीफाइनल मैच खेला जाने वाला है. भारतीय टीम का ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन रहा है और सेमीफाइनल तक के सफर में सिर्फ एक हार का सामना टीम को करना पड़ा है. बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम से फैंस और पूर्व हॉकी खिलाड़ी न सिर्फ सेमीफाइनल में जीत की उम्मीद कर रहे हैं बल्कि फाइनल में जीत के साथ गोल्ड की उम्मीद लगाए बैठे हैं. हॉकी खिलाड़ी गुरजंट सिंह के परिवार में जश्न का माहौल है. उनके परिवार वालों का मानना है कि इस बार भारतीय टीम 44 साल बाद ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना पूरा करेगी.
पूरे गांव में जश्न का माहौल
भारत-जर्मनी के सेमीफाइनल को लेकर हॉकी प्लेयर गुरजंट सिंह के परिवार ने हॉकी टीम को शुभकामनाएं दी हैं. गुरजंट के पिता की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. उन्होंने कहा 1980 के बाद गोल्ड मेडल जीतने की जागी है. अरदास है कि अरदास कि इस बार भारत गोल्ड मेडल जीतकर ही वापस आए. उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल देखने के लिए पूरा गांव जागेगा. हॉकी टीम पर सरकार ने भी काफी ध्यान दिया है. खिलाड़ियों को अच्छी नौकरियां दी हैं. बच्चों के नाम पर स्कूल खेले जा रहे हैं. गुरजंट के माता पिता ने कहा कि एक खिलाड़ी को मैच से सस्पेंड किया गया है जिससे थोड़ी निराशा है लेकिन पूरी टीम अच्छी है. हमें पूरा विश्वास है कि टीम गोल्ड जीतकर लौटेगी और हम उनका जोरदार स्वागत करेंगे.
जर्मनी के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
भारत और जर्मनी के बीच अब तक 18 मैच खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 8 मैच जीते हैं जबकि 6 मैच जर्मनी ने जीते हैं. 4 मैच का परिणाम नहीं निकल सका है. वहीं पिछले 6 मैचों में भारतीय टीम ने 5 मैच जीते हैं. भारत और जर्मनी जब मुकाबले के लिए आमने सामने होंगे तब जर्मनी के दिमाग में टोक्यो ओलंपिक 2021 होगा. टोक्यो ओलंपिक 2021 में ब्रांज मेडल के लिए हुए मैच में भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया था. टीम इंडिया के इस फॉर्म को देखते हुए इस हार देश उम्मीद कर रहा है कि 44 साल का गोल्ड का सूखा इस बार खत्म हो सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us