New Update
/newsnation/media/media_files/OKWk1n0DyEmRnPo0oFZk.jpg)
नीरज चोपड़ा और मनु भाकर (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
नीरज चोपड़ा और मनु भाकर (Social Media)
Neeraj Chopra Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक वीडियो में दोनों, एक-दूसरे से नजर तक नहीं मिला पा रहे हैं. वहीं एक दूसरे वीडियो में मनु भाकर की मां नीरज से बात करती हैं और फिर अपने सिर पर हाथ रखवाती हैं. इन दोनों वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. यह भी दावा किया जा रहा है कि नीरज और मनु की के बीच कुछ चल रही है. काफी लोगों ने तो यह भी कह रहे हैं कि दोनों की रिश्ता पक्का हो गया है.
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और मनु भाकर की मां का वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी है. मनु भाकर की मां, सुमेधा भाकर को नीरज चोपड़ा से बात करते हुए देखा जा सकता है. बात तब तुल पकड़ ली जब मनु की मां ने नीरज का हाथ अपने सिर पर रखा और कुछ कहते या वादा लेते नजर आ रही हैं. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि मनु भाकर की मां ने नीरज चोपड़ा को अपना दामाद के रूप में चुन लिया है.
Shaadi ke rishte ki baat chal rahi hai.
— Chirag Patel (@tuvter) August 11, 2024
Look at the confidence of our medalists Neeraj Chopra and Manu Bhaker both can't look each other in the eyes while talking.
— Piyushkant Mishra (@Piyushkant16611) August 12, 2024
Wow #Paris2024 pic.twitter.com/nZAdg3GPnC
Manu Bhaker’s Mother with Neeraj Chopra. pic.twitter.com/SDWbaWeOG7
— Avinash Aryan (@avinasharyan09) August 11, 2024
पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन पिछली बार से खराब रहा. इस बार भारत ने कुल 6 मेडल्स जीते. नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में सिल्वर, मनु भाकर और सरबजीत सिंह ने शूटिंग में ब्रांज, भारतीय हॉकी टीम ने ब्रांज, अमन सहरावत ने कुश्ती में ब्रांज जीता. मनु भाकर ने 2 ब्रांज मेडल जीते हैं.
यह भी पढ़ें: आखिरी बार कब डोमेस्टिक क्रिकेट खेले थे Rohit Sharma? जानें कितने साल बाद होगी हिटमैन की वापसी