/newsnation/media/media_files/A0wyJkLsTtfUzOGaoBZf.jpg)
Video: आपकी सफलता से भारत को प्रेरणा मिलेगी, पीएम मोदी ने ब्रांज मेडल विजेता अमन सहरावत से की बात
Narendra Modi talks to Aman Sehrawat: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को छठा मेडल पहलवान अमन सहरावत ने दिलवाया.. 21 साल के अमन ने 57 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसिलंग में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को 13-5 से मात दी और ब्रांज मेडल अपने नाम किया. अमन की इस जीत से पूरे भारत में खुशी की लहर है. ये सिर्फ जीत नहीं थी बल्कि 2008 से ओलंपिक कुश्ती में चले आ रहे भारतीय दबदबे को बरकरार रखने वाला मेडल था. अमन सहरावत की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी.
पीएम ने की अमन से बात
पीएम मोदी में अमन सहरावत को फोन कर उन्हें उनकी ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी. पीएम ने कहा, आपने देश की उम्मीदों को पूरा किया है.'अखाड़े' को ही अपना घर बना लिया. आपने ऐसी उपलब्धि अर्जित की है जिसकी बराबरी बहुत ही कम लोग कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने अमन से कहा कि, आपकी सफलता पूरे भारत के युवाओं को प्रेरणा देगी.
अगली बार गोल्ड लक्ष्य
अमन सहरावत ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में वे गोल्ड जीतने के इरादे से आए थे लेकिन उसे पूरा नहीं कर सके. सेमीफाइनल में हार के बाद निराशा हुई थी लेकिन मैंने उसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला किया. अब उनका लक्ष्य 2028 में लांस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक में गोल्ड जीतना है. उन्होंने कहा कि मैं अभी कम से कम 2 ओलंपिक खेलूंगा और दोनों में गोल्ड जीतने की कोशिश करुंगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi called Aman Sehrawat to congratulate him on winning the Bronze medal in the men's freestyle wrestling event at the Paris Olympics 2024. pic.twitter.com/A2MGFYejEE
— ANI (@ANI) August 10, 2024
भारत के सबसे युवा मेडलिस्ट
अमन सहरावत ने 21 साल 1 माह की उम्र में ओलंपिक मेडल जीता है. वे ओलंपिक मेडल जीतने वाले देश के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. रिपोर्टों के मुताबिक ब्रांज मेडल वाले मैच से पहले अमन का वजन 4 किलो से ज्यादा बढ़ गया था लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद वजन मेंटेन किया. इसमें उनके कोच जगमेंदर सिंह और वीरेंद्र दहिया ने भी अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें-Neeraj Chopra: 'मैं पोडियम पर था लेकिन...', इमोशनल पोस्ट में छलका नीरज चोपड़ा का दर्द