जुल्फिकार का विजेंदर पर पलटवार कहा, 'बताऊंगा चीन के लोग क्या कर सकते हैं'

विजेंदर ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुए एक कार्यक्रम में चीनी मुक्केबाज पर तंज कसते हुए कहा था, 'मैं जल्दी मुकाबला खत्म करने की कोशिश करूंगा क्योंकि चाइनीज माल ज्यादा देर तक चलते नहीं हैं।'

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जुल्फिकार का विजेंदर पर पलटवार कहा, 'बताऊंगा चीन के लोग क्या कर सकते हैं'

विजेंदर सिंह (फाइल फोटो)

आगामी शनिवार को भारत के शीर्ष पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह और चीन के जुल्फिकार माईमाईतियाली रिंग में एक दूसरे के सामने होंगे, लेकिन इससे पहले ही दोनों के बीच शब्दों की लड़ाई शुरू हो गई है।

Advertisment

बीजिंग ओलम्पिक-2008 में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुए एक कार्यक्रम में चीनी मुक्केबाज पर तंज कसते हुए कहा था, 'मैं जल्दी मुकाबला खत्म करने की कोशिश करूंगा क्योंकि चाइनीज माल ज्यादा देर तक चलते नहीं हैं।'

इस पर चीन के मुक्केबाज ने पलटवार करते हुए कहा है कि आने वाले मुकाबले में वह विजेंदर को बताएंगे की चीन के लोग क्या कर सकते हैं।

डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपरमिडिलवेट चैम्पियन जुल्फिकार ने एक बयान में कहा, 'मैं विजेंदर को बताऊंगा की चीन के लोग कितने सक्षम हैं। हमने बार-बार भारत को बताया है कि चीन क्या कर सकता है।

समय आ गया है कि विजेंदर को सबक सिखाया जाए। मैं तुम्हारे घर में पांच अगस्त को आ रहा हूं विजेंदर और मैं तुम्हारा बेल्ट भी अपने बेल्ट के साथ ले जाऊंगा। मैं शुरुआती राउंड में ही तुम्हे नॉक आउट करूंगा।'

और पढ़ें:  चीनी बॉक्सर को विजेंदर ने लताड़ा, कहा- 'चाइना का माल है, '45 सेकेंड में निपटा दूंगा'

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह डबल खिताबी मुकाबला है। इस मुकाबले में डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन विजेंदर और डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैम्पियन जुल्फिकार  के मौजूदा खिताब दांव पर होंगे।

जो यह मुकाबला जीतेगा वह अपने खिताब की रक्षा करेगा साथ ही अपने प्रतिद्वंद्वी के खिताब को भी अपने साथ ले जाएगा। इस मुकाबाले को बैटलग्राउंड एशिया का नाम दिया गया है।

अपनी तैयारी पर चीन के खिलाड़ी ने कहा, 'मैं इस लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। यह मेरे करियर का बड़ा मुकाबला होगा क्योंकि मेरी नजरें अपने करियर में दूसरे खिताब पर हैं। मैं नहीं समझता की विजेंदर मेरे सामने खड़े भी हो पाएंगे। वह समझते हैं कि मैं बच्चा हूं, लेकिन मैं उन्हें बताऊंगा कि बच्चा किस चीज से बना है।'

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार बोले- '2019 में भी मोदी ही बनेंगे पीएम, उन्हें हराने की क्षमता किसी में नहीं'

HIGHLIGHTS

  • शनिवार को भारत के विजेंदर सिंह और चीन के जुल्पिकार माईमाईतियाली रिंग में एक दूसरे के सामने होंगे
  • जुल्पिकार ने हुए कहा है कि आने वाले मुकाबले में वह विजेंदर को बताएंगे की चीन के लोग क्या कर सकते हैं

Source : IANS

Vijender singh Zulpikar Maimaitiali
      
Advertisment