जिनेदिन जिदान (एएनआई)
स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड को पिछले सप्ताह लगातार तीसरी बार चैम्पियंस लीग का खिताब दिलाने वाले फ्रेंच कोच जिनेदिन जिदान ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरानी में डाल दिया है।
वेबसाइट 'ईएसपीएन डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कोच 45 वर्षीय जिदान ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
पिछले शनिवार को खेले गए मैच में रियल ने लीवरपूल को 3-1 से हराकर लगातार तीसरी बार चैम्पियंस लीग खिताब जीता था। ऐसे में जिदान पहले ऐसे कोच बन गए जिनके मार्गदर्शन में क्लब ने लगातार तीन बार लीग खिताब जीता।
ये भी पढ़ें: कैराना में बीजेपी की बड़ी हार, गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन जीती
#FLASH: Real Madrid coach Zinedine Zidane says, 'will leave club', reports AFP. pic.twitter.com/A3JAwtRrQq
— ANI (@ANI) May 31, 2018
Source : IANS