सिक्सर किंग युवराज सिंह हुए 35 साल के
पिछले 15 सालों से भारतीय क्रिकेट की धुरी रहे स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह का आज यानी 12 दिसंबर को जन्मदिन है। वह आज 35 साल के हो गए हैं। युवराज सिंह ने मात्र 19 साल की उम्र में साल 2000 में पहला वनडे मैच खेला था।
कैंसर को मात देकर क्रिकेट में फिर वापसी करने वाले युवराज बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों में टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शुमार किये जाते रहे हैं। युवराज के नाम 2007 में 20-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के मारने और 20-20 में 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।
Shall we start ? RT this tweet and mark your presence in the trend #HappyBirthdayYuvi
— Team Yuvraj Singh (@TeamYuvi12) December 11, 2016
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज को अंडर 15, अंडर 19, टी-20 और एक वनडे विश्वकप जीताने के पीछे सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जाता है। अंडर 15, अंडर 19 और वनडे विश्व कप में उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया था, वहीं टी-20 में उन्हें बेस्ट प्लेयर चुना गया था।
RT if u think this is d most Iconic hug in d History of Cricket #HappyBirthdayYuvipic.twitter.com/0ueBSvdeWs
— RATNISH PANDEY (@ratnish_pandey) December 11, 2016
युवराज इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब, पुने वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स की और सनराइजर हैदराबाद की तरफ से खेल चुके हैं।
RT If You Feel India Couldn't Have Won #WCT20 Of 2007 & World Cup 2011 Without Yuvraj Singh. Truly A Match Winner.#HappyBirthdayYuvipic.twitter.com/TdL8suoZrS
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) December 11, 2016
युवराज हाल ही हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में में बंधे हैं। युवराज सिंह और हेजल कीच ने 30 नवंबर को चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में पूरे सिख रीति रिवाज से शादी की थी।
Mr.YUVInspiration @YUVSTRONG12
— Yuvraj Hazel FC (@Yuvihazel12) December 11, 2016
Keep Inspiring Millions Like Us #HappyBirthdayYuvi@hazelkeechpic.twitter.com/NVU83mtomL
फैंस के बीच युवराज बेहद लोकप्रिय हैं, उनके जन्मदिन से एक दिन पहले ही ट्विटर पर उनके फैंस ने एक के बाद एक ट्वीट किए। रविवार को हैपी बर्थडे युवी ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा था।
HIGHLIGHTS
- मात्र 19 साल की उम्र में मैच खेला था पहला वनडे
- टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शुमार
- एक दिन पहले ही ट्विटर पर उनके फैंस ने मनाया जन्मदिन