WWE में 17 सालों बाद बॉबी लैश्ले ने जीती चैंपियनशिप, अब WrestleMania में होगा मैच

WWE रॉ में इस हफ्ते बड़ा उलटफेर देखने को मिला

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Bobby Lashely

बॉबी लैश्ले ( Photo Credit : https://twitter.com/fightbobb)

WWE रॉ में इस हफ्ते बड़ा उलटफेर देखने को मिला. इस हफ्ते WWE चैंपियनशिप के लिए द मिज और बॉबी लैश्ले का मैच हुआ जिसको लैश्ले ने जीत इतिहास रच दिया. लैश्ले ने 17 साल बाद WWE में ये खिताब जीता है और वो अब वो रेसलमेनिया 37 में इसको डिफेंड करने वाले हैं. द मिज ने पिछले महीने हुई एलिमिनेशन चैंबर में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश इन करते हुए ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ टाइटल जीता था और फिर लैश्ले ने उन्हें चैलेंज किया था. बॉबी लैश्ले की ये बड़ी जीत है क्योंकि वो बार बार बोल चुके हैं कि उन्हें ब्रॉक लैसनर से लड़ना है. ऐसा माना जा रहा है कि अब लैसनर की वापसी हो सकती है. बॉबी लैश्ले इससे पहले WWE में यूएई और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत चुके हैं लेकिन ये उनका पहला बड़ा टाइटल है. चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते रॉ में क्या क्या हुआ.

Advertisment

WWE Raw के सभी मुकाबलों के नतीजों पर एक नजर

- WWE चैंपियनशिप मैच में द मिज को अपने टाइटल को बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करना था. हालांकि इस मुकाबले को बॉबी लैश्ले ने जीत लिया और 17 साल में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती. अब रेसलमेनिया 37 में उनका मैच होगा.
-सुपरस्टार मैट रिडल का सामना अली के खिलाफ हुई लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
- रेट्रीब्यूशन का मैच लूचा हाउस पार्टी और मैट रिडल के खिलाफ था, जिसमें रेट्रीब्यूशन को मुंह की खानी पड़ी.
- पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का सामना शायना बैजलर के खिलाफ हुआ जिसमें शार्लेट ने पिनफॉल के जरिए मुकाबला जीता.
-NXT से मेन रोस्टर में आए डैमियन प्रीस्ट का मैच इलायस के खिलाफ हुआ जिसको उन्होंने जीता.
- WWE रॉ में हुए टैग टीम मैच में  ब्रॉन स्ट्रोमैन और एडम पीयर्स को हार्ट बिजनेस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
-नाया जैक्स ने सिंग्लस मैच में पूर्व चैंपियन नेओमी को हराया.
-WWE के पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का जबरदस्त मैच देखने को मिला जिसमें उन्होंने शेमस को मात दी.

बॉबी लैश्ले की इस जीत के बाद इब रेसलमेनिया में उनका मैच किसके खिलाफ होगा ये कहना मुश्किल है लेकिन सबसे पहला नाम WWE के पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का नाम सामने आ रहा है. अब देखना होगा कि WWE चैंपियन बनने के बाद बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन कैसे आगे जाती है

Source : Sports Desk

WWE Raw WWE Bobby Lashley
      
Advertisment