WWE: ट्रिपल एच ने जिंदर महल को दिया चैलेंज, 9 दिसंबर को होगा महामुकाबला

डब्ल्यूडब्ल्यूई के पुर्व वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच ने जिंदर महल को मैच के लिए रविवार को चैलेंज दिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
WWE: ट्रिपल एच ने जिंदर महल को दिया चैलेंज, 9 दिसंबर को होगा महामुकाबला

जिंदर महल

डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व चैंपियन ट्रिपल एच ने जिंदर महल को मैच के लिए रविवार को चैलेंज दिया है। मजे की बात यह जिंदर महल ने उनके चैलैंज को स्वीकार कर लिया है और उन दोनों के बीच 9 दिसंबर को महामुकाबला होगा।

Advertisment

ट्रिपल एच ने जिंदर महल को भारत दौरे के दूसरे दिन के लिए अपने ट्विटर पर चैलेंज किया था, जिसे जिंदर ने स्वीकार कर लिया है। अब 9 दिसंबर को फैंस को ये महामुकाबला देखने को मिलेगा।

जिंदर महल के लिए यह ऐतिहासिक मैच साबित हो सकता है। उन्होंने 170 दिनों तक डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप का खिताब अपने पास रखा था। ऐसे में जिंदर के पास ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ने के लिए पूरा आत्मविश्वास होगा। जिंदर चाहेंगे कि वह उन्हें अपनी सरजमीं पर हराकर अपना दबदबा कायम कर सकते हैं।

दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 8 और 9 दिसंबर को यह फाइट होने वाली है। जिंदर केविन ओवंस के खिलाफ नॉन टाइटल मैच में 9 दिसंबर को लड़ने वाले है।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi wwe fight jinder mahal fight triple h challenge jinder mahal triple h
      
Advertisment