पहलवान गीता फोगाट को हरियाणा सरकार ने डीएसपी पद पर नियुक्त किया है। गीता ने 6 साल पहले कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।
एक अंग्रेज़ी अखबार से बातचीत में गीता ने कहा, हमें इंतज़ार करने की आदत हो गई है। सब खुश हैं पर जितनी ख़ुशी होनी चाहिए थी, उतनी नहीं है।' गीता ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि जहां दूसरे खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने के तुरंत बाद डीएसपी बना दिया गया वहीं उन्हें 6 साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ा। गीता लन्दन में हुए ओलंपिक में जाने वाली पहली महिला पहलवान थीं।
उसी साल उन्हें हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर बना दिया गया था। इस साल मार्च में गीता जल्दी पदोन्नति के सवाल पर हरियाणा और पंजाब उच्च न्यायालय पहुंच गईं। दो महीने के भीतर अदालत ने हरियाणा सरकार को गीता की पदोन्नति के निर्देश दे दिए।
Source : News Nation Bureau