World Wrestling Championship: पूजा ढांडा ने जीता कांस्य, रितु फोगाट ने फिर किया निराश

भारत की महिला पहलवान पूजा ढांडा ने गुरुवार को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 57 किग्रा वर्ग का कांस्य पदक अपने नाम किया जबकि रितु फोगाट पदक जीतने से चूक गई.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Wrestling Championship: पूजा ढांडा ने जीता कांस्य, रितु फोगाट ने फिर किया निराश

भारत की महिला पहलवान पूजा ढांडा

भारत की महिला पहलवान पूजा ढांडा ने गुरुवार को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 57 किग्रा वर्ग का कांस्य पदक अपने नाम किया जबकि रितु फोगाट पदक जीतने से चूक गई. पूजा ने कांस्य के लिए हुए एक कड़े मुकाबल में नार्वे की ग्रेस जैकब को 10-7 से हराया जबकि 50 किग्रा वर्ग में रितु को यूक्रेन की ओकसाना लिवच ने 10-5 के बड़े अंतर से शिकस्त दी.

Advertisment

पूजा ने रेपचेज मुकाबले में अजरबेजान की एलोना कास्निक को 8-3 से पराजित कर कांस्य पदक के मुकाबले में प्रवेश किया था. दूसरी ओर, रेपचेज में रितु ने रोमानिया की एमिलीया एलीना को मात देकर कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई थी. रितु को क्वार्टर फाइनल में जापान की युई सुसाकी ने 11-0 से हराया.

और पढ़ें: World Wrestling Championship: रितु कांस्य से चूकीं, साक्षी और पूजा रेपचेज में, कांस्य की उम्मीदें बरकरार

सुसाकी के फाइनल में पहुंचने से रितु को रेपचेज में उतरने का अवसर प्राप्त हुआ था.

Source : IANS

Sakshi Malik Poojs Dhanda Indian Wrestling World Championships
      
Advertisment