/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/22/54-91-Worldwrestlingchampionships_5.jpg)
ज्ञानेंद्र ने लिबिन डिंग को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश (प्रतीकात्मक)
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की पहले दिन खराब शुरुआत के बाद ज्ञानेंद्र दहिया ने चीन के पहलवान को पटकनी दी।
ज्ञानेंद्र दहिया ने चीन के लिबिन डिंग को 4-1 से हराकर प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश लिया है। दहिया ने 55 किलोग्राम वर्ग में बेहतर दांव पेच खेलते हुए यह मुकाबला जीता है।
और पढ़ेंः विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : भारत की खराब शुरुआत, योगेश, गुरप्रीत, रविंदर -हरदीप को हुई हार
पेरिस में चल रही कुश्ती में ग्रीको रोमन में दहिया ने शानदार खेल दिखाते हुए चीन के पहलवान को चारो खाने चित्त कर दिया है।
World Wrestling Championship: Gyanender Dahiya defeats China's Libin Ding by 4-1 to enter pre-quarter finals of 55 kg category.
— ANI (@ANI) August 22, 2017
Source : News Nation Bureau