वर्ल्ड टेबल टेनिस चैम्पियनशिप: मनिका बत्रा और मोउमा दास की क्वार्टरफाइनल में हार

निंग और शिवेन की चौथी वरीय चीनी जोड़ी ने मनिका और मोउमा की जोड़ी को 4-0 (11-7, 11-7, 11-1, 11-3) से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

निंग और शिवेन की चौथी वरीय चीनी जोड़ी ने मनिका और मोउमा की जोड़ी को 4-0 (11-7, 11-7, 11-1, 11-3) से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
वर्ल्ड टेबल टेनिस चैम्पियनशिप: मनिका बत्रा और मोउमा दास की क्वार्टरफाइनल में हार

मनिका बत्रा (फाइल फोटो- पीटीआई)

वर्ल्ड टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच कर इतिहास रचने वालीं मनिका बत्रा और मोउमा दास की भारतीय जोड़ी शुक्रवार को टूर्नामेंट से बाहर हो गई। क्वार्टर फाइनल में चीन की डिंग निंग और लियु शिवेन की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को मात दी।

Advertisment

निंग और शिवेन की चौथी वरीय चीनी जोड़ी ने मनिका और मोउमा की जोड़ी को 4-0 (11-7, 11-7, 11-1, 11-3) से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मनिका और मोउमा गुरुवार को विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनीं थी।

विश्व चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में सबसे अधिक बार हिस्सा लेने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी मोउमा मैच के बाद कहा, 'हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। गुरुवार के मैच में हमारी किस्मत अच्छी थी और हमने अच्छी साझेदारी निभाकर इस उपलब्धि को हासिल किया था।'

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का बदल गया नाम, अब ये होगा टीम का नया नाम

मनिका ने कहा, 'हम आगे तक नहीं जा पाए, लेकिन हम शीर्ष स्तरीय चीनी खिलाड़ियों के साथ मैच खेलकर खुश हैं। बेहतरीन खिलाड़ियों से हारना शर्म की बात नहीं है।'

यह भी पढ़ें: राखी सावंत के खिलाफ गैरजमानती वारंट, वाल्मिकी पर विवादित टिप्पणी का है आरोप

Source : IANS

manika batra Table Tennis mouma das world table tennis championship
      
Advertisment