विश्व शॉटगन चैंपियनशिप: अंकुर मित्तल, भारतीय शूटर
मॉस्को में विश्व शॉटगन चैंपियनशिप में पुरुषों के डबल ट्रैप में भारत के अंकुर मित्तल ने सिल्वर मैडल जीता। हालांकि वह गोल्ड पर निशाना लगाने से चूंक गए लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा।
मित्तल ने 66 अंक हासिल किये। वह अंतिम चार शॉट तक बढ़त बनाये हुए थे लेकिन अंत में रूस के विटाली फोकिव ने 68 अंक हासिल कर गोल्ड अपने नाम कर लिया।
चीन के बिनयुआन हू ने फाइनल में 50 अंक के साथ ब्रॉन्ज जीता। मित्तल पूरे दिन शनदार फॉर्म में रहे, क्वालीफ़ायर राउंड में वह 150 में से 145 अंक हासिल कर टॉप पर रहे।
#AnkurMittal wins Silver in Men's Double Trap at #WorldShotgunChampionship. Mittal scored 66 points as he maintained lead till final 4 shots pic.twitter.com/3ESwHI5eyD
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 6, 2017
भारतीय शूटर शुरूआत से ही अपनी फॉर्म में नजर आए, उन्होंने 40 में से 39 टार्गेट्स पर निशाना लगाया। फोकीव और ब्रिटेन के मैथ्यू फ्रेंच, मित्तल के स्कोर तक पहुंचने का लगातार प्रयास करते रहे लेकिन भारतीय शूटर के पार पाना असंभव था।
विश्व शॉटगन चैंपियनशिप में इटली छह गोल्ड सहित कुल 11 मेडल्स के साथ टॉप पर है जबकि एक गोल्ड और दो सिल्वर के साथ भारत चौथे स्थान पर है।
और पढ़ें: दिल्ली: मिलिए रिक्शा चालक के चैंपियन बेटे से, एथलेटिक्स में तोड़े दो नेशनल रिकॉर्ड
Source : News Nation Bureau