विश्व शॉटगन चैंपियनशिप: अंकुर मित्तल ने जीता सिल्वर मेडल

मॉस्को में विश्व शॉटगन चैंपियनशिप में पुरुषों के डबल ट्रैप में भारत के अंकुर मित्तल ने सिल्वर मैडल जीता।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
विश्व शॉटगन चैंपियनशिप: अंकुर मित्तल ने जीता सिल्वर मेडल

विश्व शॉटगन चैंपियनशिप: अंकुर मित्तल, भारतीय शूटर

मॉस्को में विश्व शॉटगन चैंपियनशिप में पुरुषों के डबल ट्रैप में भारत के अंकुर मित्तल ने सिल्वर मैडल जीता। हालांकि वह गोल्ड पर निशाना लगाने से चूंक गए लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा।

Advertisment

मित्तल ने 66 अंक हासिल किये। वह अंतिम चार शॉट तक बढ़त बनाये हुए थे लेकिन अंत में रूस के विटाली फोकिव ने 68 अंक हासिल कर गोल्ड अपने नाम कर लिया।

चीन के बिनयुआन हू ने फाइनल में 50 अंक के साथ ब्रॉन्ज जीता। मित्तल पूरे दिन शनदार फॉर्म में रहे, क्वालीफ़ायर राउंड में वह 150 में से 145 अंक हासिल कर टॉप पर रहे।

भारतीय शूटर शुरूआत से ही अपनी फॉर्म में नजर आए, उन्होंने 40 में से 39 टार्गेट्स पर निशाना लगाया। फोकीव और ब्रिटेन के मैथ्यू फ्रेंच, मित्तल के स्कोर तक पहुंचने का लगातार प्रयास करते रहे लेकिन भारतीय शूटर के पार पाना असंभव था।

विश्व शॉटगन चैंपियनशिप में इटली छह गोल्ड सहित कुल 11 मेडल्स के साथ टॉप पर है जबकि एक गोल्ड और दो सिल्वर के साथ भारत चौथे स्थान पर है।

और पढ़ें: दिल्ली: मिलिए रिक्शा चालक के चैंपियन बेटे से, एथलेटिक्स में तोड़े दो नेशनल रिकॉर्ड

Source : News Nation Bureau

World Shotgun Championship Moscow Ankur Mittal
      
Advertisment