logo-image

World Military Games: भारत के शिवपाल सिंह ने जीता स्वर्ण पदक, गुरप्रीत ने जीता कांस्य

शिवपाल ने 83.33 मीटर दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने इस साल दोहा में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था.

Updated on: 24 Oct 2019, 04:13 PM

वुहान (चीन):

भारत के भाला फेंक एथलीट शिवपाल सिंह ने गुरुवार को यहां जारी सातवें सीआईएसएम मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि एक अन्य भारतीय गुरप्रीत सिंह ने शूटिंग में कांस्य जीता. शिवपाल भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ली राहत की सांस, खिलाड़ियों ने वापस लिया हड़ताल का फैसला

शिवपाल ने 83.33 मीटर दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया. 24 साल के शिवपाल ने इस साल दोहा में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 86.26 मीटर के साथ रजत पदक जीता था.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली से कप्तानी छीनने के सवाल पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या बोले BCCI अध्यक्ष

इस बीच, भारतीय थल सेना में कार्यरत गुरप्रीत सिंह ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा में 585 स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. 31 साल के गुरप्रीत अमृतसर से हैं. गुरप्रीत 2010 में भारत में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों मे दो स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.