वर्ल्ड हॉकी लीगः इंग्लैंड की पुलिस ने सरदार सिंह से की चार घंटे तक पूछताछ

विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ लंदन में बड़ी जीत दर्ज करने के एक दिन बाद ही यॉर्कशायर पुलिस ने पूर्व भारतीय कप्तान सरदार सिंह से चार घंटे तक पूछताछ की।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
वर्ल्ड हॉकी लीगः इंग्लैंड की पुलिस ने सरदार सिंह से की चार घंटे तक पूछताछ

पूर्व भारतीय कप्तान सरदार

विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ लंदन में बड़ी जीत दर्ज करने के एक दिन बाद ही यॉर्कशायर पुलिस ने पूर्व भारतीय कप्तान सरदार सिंह से चार घंटे तक पूछताछ की। यॉर्कशायर पुलिस ने सरदार सिंह से यौन शोषण एक पुराने मामले में पूछताछ की।

Advertisment

बताया जाता है कि यह मामला सरदार की पूर्व प्रेमिका के कथित यौन उत्पीडऩ से जुड़ा है। इस मामले में सरदार को पहले भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।

और पढ़ेंः गिलक्रिस्ट ने कोहली को दी सीख, कहा-फाइनल में पहले बल्लेबाजी करना होता है बेहतर

भारतीय टीम मैनेजमेंट का कहना है कि पिछले 10 दिनों से भारत की टीम इंग्लैंड में है और टूर्नामेंट के बीच में सरदार सिंह से पूछताछ करने का मतलब टीम के मनोबल को तोड़ने की कोशिश है।

वर्ल्ड हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष, भारत के नरिंदर बत्रा ने इस मसले पर भारतीय उच्चायोग से संपर्क साधा है ताकि सरदार के ऊपर कोई नाजायज दबाव ना डाला जा सके।

HIGHLIGHTS

  •  इंग्लैंड की पुलिस ने सरदार सिंह से की चार घंटे तक पूछताछ
  • मामला सरदार की पूर्व प्रेमिका के कथित यौन उत्पीडऩ से जुड़ा है

Source : News Nation Bureau

uk police Sardar singh indian hockey player sardar singh world hockey league
      
Advertisment