शतरंज: विश्व ओलम्पियाड में भारतीय महिलाओं ने मारी बाजी, पुरुषों को मिली मात

पांचवीं सीड भारतीय महिला टीम ने जॉर्जिया के बाटुमी में खेली जा रहे 43वें विश्व शतरंज ओलम्पियाड टूर्नामेंट में पोलैंड को 3-1 से हरा दिया.

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
शतरंज: विश्व ओलम्पियाड में भारतीय महिलाओं ने मारी बाजी, पुरुषों को मिली मात

भारतीय ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली (फाइल फोटो)

पांचवीं सीड भारतीय महिला टीम ने जॉर्जिया के बाटुमी में खेली जा रहे 43वें विश्व शतरंज ओलम्पियाड टूर्नामेंट में पोलैंड को 3-1 से हरा दिया. भारतीय पुरुष टीम को हालांकि अमेरिका के हाथों 2.5-1.5 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisment

भारतीय महिलाओं में हरिका द्रोणावल्ली और तानिया सचदेवा ने अपनी-अपनी विपक्षियों को मात दी तो वहीं कोनेरू हम्पी और ईशा कारावाडे ने अपने-अपने मुकाबले ड्रॉ खेले.

ओपन वर्ग में पुरुष टीम के मैच में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद को फाबियो कारुआना ने मात दी. बाकी तीनों मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए.

काले मोहरों से खेल रहे आनंद सिर्फ 26 चालों में ही मात खा बैठे. यह मैच 20वीं चाल से अमेरिकी खिलाड़ी के पक्ष में होता दिख रहा था और हुआ भी ऐसा ही.

और पढ़ेंः विश्व ओलम्पियाड शतरंज में भारतीय टीम का विजयी आगाज

पी. हरिकृष्णनन और वेस्ले के बीच मैच ड्रॉ रहा. विदित संतोष गुजराती तथा हिकारू नाकामुरा के बीच हुए मैच का परिणाम भी नहीं निकल सका. के. शशिकरण और सैमुएल शैंकलैंज के बीच का मैच भी ड्रॉ रहा.

Source : IANS

women win world chess olympiad tournament vishwanath anand Chess
      
Advertisment