विश्व ओलम्पियाड शतरंज में भारतीय टीम का विजयी आगाज

भारतीय ग्रांड मास्टर पी. हरिकृष्णा, विदित संतोष गुजराती और बी. अधिबान ने जल्दी-जल्दी अपने मैच समाप्त किए जबकि शशिकरण को मैच ड्रॉ कराने के लिए 52 चाल खेलनी पड़ी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
विश्व ओलम्पियाड शतरंज में भारतीय टीम का विजयी आगाज

विश्व ओलम्पियाड शतरंज

पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद को आराम देने के बाद भी भारतीय टीम ने जॉर्जिया के बाटुमी में खेले जा रहे 43वें विश्व शतरंज ओलम्पियाड में अल सल्वाडोर को 3.5-0.5 अंकों से मात दी।  भारतीय ग्रांड मास्टर पी. हरिकृष्णा, विदित संतोष गुजराती और बी. अधिबान ने जल्दी-जल्दी अपने मैच समाप्त किए जबकि शशिकरण को मैच ड्रॉ कराने के लिए 52 चाल खेलनी पड़ी। 

Advertisment

इसी तरह पांचवी सीड भारतीय महिला टीम ने भी 78वीं सीड न्यूजीलैंड को 4-0 से शिकस्त दी। इस मैच में भारत ने अपनी स्टार खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली को नहीं उतारा था। 

और पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी : कप्तान ईशान किशन की शतकीय पारी से जीता झारखंड 

ग्रांड मास्टर कोनेरू हम्पी, इंटरनेशनल मास्टर ईशा कारावाडे और पदमनी राउत ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। तानिया सचदेवा को हालांकि जीत के लिए बोर्ड पर ज्यादा समय बिताना पड़ा। 

वहीं इस चैम्पियनशिप में पहली दृष्टिहीन भारतीय महिला खिलाड़ी वैशाली नरेंद्र सल्वाकर ने अंतर्राष्ट्रीय ब्राइले शतरंज संघ (आईबीसीए) टीम से खेलते हुए सिएरा लियोन की खिलाड़ी को हरा दिया। आईबीएसए की टीम ने 4-0 से जीत हासिल की। 

Source : IANS

Daniel Arias jorge giron P Harikrishna Vidit Gujrathi Chess Olympiad
      
Advertisment