/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/12/BajrangPunia-17.jpg)
बजरंग पुनिया (फाइल फोटो)
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया पहले भारतीय पहलवान बन गए हैं, जिन्हें विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में टॉप-10 में शामिल किया गया है। बुडापेस्ट में 20 से 28 अक्टूबर तक होने वाली इस चैम्पियनशिप में बजरंग को 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में तीसरी वरीयता मिली है।
युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा जारी रैंकिंग में बजरंग के पास 45 अंक हैं। कुश्ती वैश्विक निकाय द्वारा पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में वरीयता प्रणाली को शामिल किया गया है।
तुर्की के सेलाहातिन किलिसाल्यान को 50 अंकों के साथ 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में प्रथम सीड प्राप्त हुई है, जबकि रूस के इलियास बेकबुलातोव को दूसरी सीड मिली है।
इस विश्व चैम्पियनशिप के लिए बजरंग हंगरी के मातराहाजा ओलम्पिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे थे और वह 10 अक्टूबर को ही हंगरी पहुंच गए थे।
और पढ़ें : Asian Para Games: पारुल ने जीता भारत के लिए गोल्ड, दीपा मलिक को कांस्य
इस चैम्पियनशिप में तीसरी सीड मिलने से बजरंग खुश हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, 'मैं अन्य टीमों से पहले हंगरी इसलिए पहुंचा क्योंकि मैं परिस्थितियों से परिचित होना चाहता था। मेरा ध्यान पूरी तरह से अब अपने लक्ष्य पर है। मैं सबकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए स्वर्ण पदक के साथ लौटूंगा।'
Source : IANS