logo-image

वर्ल्ड चैम्पियनशिप: बॉक्सर गौरव बिधुड़ी की सेमीफाइनल में हार, ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

विजेंदर इस चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज थे। उन्होंने 2009 में पदक जीता था जबकि विकास ने 2011 और थापा ने 2015 में पदक जीते थे।

Updated on: 01 Sep 2017, 01:02 AM

highlights

  • विजेंद्र सिंह इस चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय
  • पहली बार इस चैम्पियनशिप में उतरे थे गौरव बिधुड़ी
  • गौरव जीत जाते तो फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बनते

नई दिल्ली:

भारत के युवा मुक्केबाज गौरव बिधुड़ी को जर्मनी के हैमबर्ग में खेली जा रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पुरुषों के 56 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में हार कर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा है।

गौरव को अमेरिका के ड्यूक रागान ने 5-0 से मात दी।

गौरव इस चैम्पियनशिप में इतिहास रचने के करीब आकर चूक गए। वह अगर जीत जाते तो इस चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय होते।

24 साल के गौरव इस चैम्पियनशिप में पहली बार उतरे थे। वह इस चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले चौथे भारतीय मुक्केबाज हैं। उनसे पहले विजेंदर सिंह, विकास कृष्णा और शिव थापा इस चैम्पियनशिप में पदक जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: भारत ने श्रीलंका को चौथे वनडे में 168 रन से हराया, सीरीज में 4-0 से आगे

विजेंदर इस चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज थे। उन्होंने 2009 में पदक जीता था जबकि विकास ने 2011 और थापा ने 2015 में पदक जीते थे।

अमेरिकी खिलाड़ी को हालांकि सभी रेफरियों ने सर्वसहमति से विजेता चुना लेकिन गौरव ने उनका अच्छा मुकाबला किया और रेफरियों द्वारा दिया गया स्कोर काफी करीबी था।

पांच में से चार रेफरियों ने 30-27 का स्कोर दिया तो वहीं एक रेफरी ने 30-26 का स्कोर दिया।

यह भी पढ़ें: IN PICS: दीपिका, प्रियंका बनीं बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई वाली अभिनेत्री