विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : विटिंगस से हार का बदला लेकर क्वार्टर फाइनल में प्रणीत

डेनमार्क के खिलाड़ी हेंस क्रिस्टियन विटिंगस से पिछले तीनों मैचों में मिली हार का बदला पूरा करते हुए भारतीय खिलाड़ी बी.साई. प्रणीत ने गुरुवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : विटिंगस से हार का बदला लेकर क्वार्टर फाइनल में प्रणीत

भारतीय खिलाड़ी बी.साई. प्रणीत विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

डेनमार्क के खिलाड़ी हेंस क्रिस्टियन विटिंगस से पिछले तीनों मैचों में मिली हार का बदला पूरा करते हुए भारतीय खिलाड़ी बी.साई. प्रणीत ने गुरुवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विटिंगस और प्रणीत के बीच हुआ यह चौथा मुकाबला था, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की। 

Advertisment

वर्ल्ड नम्बर-26 प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में विटिंगस को 38 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-13, 21-11 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई। 

विटिंगस के खिलाफ 2013 में फ्रेंच ओपन, 2016 में ऑल इंग्लैंड ओपन और 2017 में डेनमार्क ओपन में खेले गए मुकाबले में प्रणीत ने हार का सामना किया था। 

प्रणीत का सामना अब अंतिम-8 में जापान के वर्ल्ड नम्बर-7 केंटो मोमोटा से होगा। मोमोटा के खिलाफ प्रणीत ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है।

और पढ़ें: विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: उलटफेर का शिकार हुए प्रणॉय, योगोर कोएल्हो ने दी मात 

Source : IANS

quarter finals World Badminton Championship B Sai Praneeth
      
Advertisment