Advertisment

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सायना नेहवाल ने जीत हासिल कर अगले दौर में किया प्रवेश, तुर्की की देमिरबाग को दी मात

वर्ल्ड नम्बर-10 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपने अभियान का विजयी आगाज करते हुए मंगलवार को महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सायना नेहवाल ने जीत हासिल कर अगले दौर में  किया प्रवेश, तुर्की की देमिरबाग को दी मात

सायना नेहवाल (फाइल पोटो)

Advertisment

वर्ल्ड नम्बर-10 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपने अभियान का विजयी आगाज करते हुए मंगलवार को महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सायना ने पहले दौर में तुर्की की एलिये देमिरबाग को मात दी।

सायना ने वर्ल्ड नम्बर-72 देमिरबाग को 39 मिनट तक चले मैच में सीधे गेमों में 21-17, 21-8 से हराकर अगले दौर में कदम रख लिया है, जहां उनका सामना अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और वर्ल्ड नम्बर-4 रत्चानोक इंतानोन से होगा।

पुरुष युगल वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी। तरुण कोना-सौरभ शर्मा तथा एम.आर.अर्जुन-रामचंद्रन श्लोक की जोड़ी को अपने-अपने मुकाबलों में हारकर बाहर होना पड़ा।

तरुण और सौरभ की जोड़ी को हांगकांग की ओआर चिन चुंग-तांग चुन मान की जोड़ी ने 20-22, 21-18, 17-21 से मात दी।

मलेशिया की ओएनजी न्यू सिन और तेओ एई यी की जोड़ी ने अर्जुन और श्लोक की जोड़ी को 29 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-14, 21-15 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

इसके अलावा, मिश्रित युगल वर्ग में रोहन कपूर और कुहू गर्ग की जोड़ी को हारकर बाहर होना पड़ा। उन्हें दूसरे दौर में इंग्लैंड की क्रिस एडोक और गेब्रिएल एडोक की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-12, 21-12 से हराकर बाहर किया।

और पढ़ेंः विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : भारतीय खिलाड़ियों का विजयी आगाज

Source : IANS

saina enter in third round Saina Nehwal World Badminton Championship saina nehwal beat aliye demirbag
Advertisment
Advertisment
Advertisment