विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधु फाइनल में पहुंचीं, वर्ल्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को हराया

सिंधु शुरुआत से ही चीनी प्रतिद्वंद्वी पर हावी नजर आईं और उन्होंने 6-2 से बढ़त बना ली. अपने बेहतरीन खेल के जरिए सिंधु ब्रेक तक 11-3 के बड़े अंतर से आगे रहीं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधु फाइनल में पहुंचीं, वर्ल्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को हराया

image courtesy: Twitter

ओलंपिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने शनिवार को यहां जारी बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप-2019 के फाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ ही सिंधु का टूर्नामेंट में रजत पदक पक्का हो गया है. वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें पायदान पर काबिज सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को सीधे सेटों में 21-7, 21-14 से हरा दिया. यह मुकाबला 40 मिनट तक चला. भारतीय खिलाड़ी ने मैच की दमदार शुरुआत की और पहले गेम में एकतरफा जीत दर्ज की.

Advertisment

ये भी पढ़ें- अरुण जेटली ने ही बनाया था गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग का करियर, ओपनिंग जोड़ी ने किया भावुक ट्वीट

सिंधु शुरुआत से ही चीनी प्रतिद्वंद्वी पर हावी नजर आईं और उन्होंने 6-2 से बढ़त बना ली. अपने बेहतरीन खेल के जरिए सिंधु ब्रेक तक 11-3 के बड़े अंतर से आगे रहीं. वर्ष 2017 और 2018 में रजत तथा 2013 व 2014 में कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु ने ब्रेक के बाद भी अपने खेल के स्तर को गिरने नहीं दिया. उन्होंने नेट पर शानदार खेल दिखाया और 18-5 की बढ़त बनाने के बाद 21-7 से गेम जीत लिया.

ये भी पढ़ें- IND vs WI: अरुण जेटली के निधन पर टीम इंडिया में शोक की लहर, काली पट्टी बांधकर खेलेंगे खिलाड़ी

दूसरे गेम की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. एक समय स्कोर 3-3 से बराबर था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी जल्द ही लय में आई और ब्रेक तक 11-7 से आगे हो गई. सिंधु ने मुकाबले में फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और 15-8 से आगे होने के बाद 21-14 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली.

Source : आईएएनएस

Sports News World Badminton Championship 2019 World Badminton Championship Pv Sindhu In Final PV Sindhu Badminton News
      
Advertisment