उसेन बोल्ट ने किया फैंस को मायूस, आखिरी रेस में ट्रैक पर गिरकर हुए बाहर (Video)

जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट की विदाई ने सबको मायूस कर दिया। शनिवार को उसेन बोल्ट अपने करियर की ट्रैक से सुनहरी विदाई नहीं ले पाए।

जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट की विदाई ने सबको मायूस कर दिया। शनिवार को उसेन बोल्ट अपने करियर की ट्रैक से सुनहरी विदाई नहीं ले पाए।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
उसेन बोल्ट ने किया फैंस को मायूस, आखिरी रेस में ट्रैक पर गिरकर हुए बाहर (Video)

जमैका के उसेन बोल्ट

जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट की विदाई ने सबको मायूस कर दिया। शनिवार को उसेन बोल्ट अपने करियर की ट्रैक से सुनहरी विदाई नहीं ले पाए। बोल्ट आखिरी रेस 4 गुणा 100 मीटर के लिए ट्रैक पर उतरे लेकिन लेकिन अंतिम लैप में बोल्ट कुछ दूर दौड़ने के बाद चोटिल हो गए और मैदान पर गिर गए।

Advertisment

इसके साथ ही वह अपनी दौड़ पूरी नहीं कर पाए। इस स्पर्धा का गोल्ड मेजबान ग्रेट ब्रिटेन की टीम को मिला। अमेरिकी रिले टीम ने सिल्वर और जापान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

30 वर्षीय उसेन बोल्ट ने जब बैटन थामी तो उनके आगे दो प्रतिस्पर्धी थे। बोल्ट ने उनसे आगे निकलने के लिए जोर लगाया लेकिन थोड़ी दूर दौड़ने के बाद ही वह बाईं टांग की मांसपेशियों में चोट के कारण अचानक रुक गए। वह लड़खड़ाने लगे और कुछ देर में जमीन पर गिर गए।

और पढ़ेंः Ind Vs SL: तीसरे टेस्ट का पहला दिन खत्म, भारत का स्कोर 329/6

बोल्ट के लिए वीलचेयर मंगाई गई लेकिन उन्होंने इस पर बैठने से मना कर दिया और अपनी टीम के साथियों के कंधे का सहारा लेकर आखिरी 30 मीटर लड़खड़ाते हुए रेस को पूरा किया।

अंतिम परिणाम में जमैका की टीम ने अपनी रेस पूरी नहीं की लेकिन करियर में 19 मेजर चैंपियनशिप जीतने वाले बोल्ट अपनी आखिरी रेस पूरी करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे।

जमैका की टीम के धावक मैकलॉड ने कहा, 'वह लगातार हमसे माफी मांगे जा रहे थे लेकिन हमने उनसे कहा कि ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।' उन्होंने कहा कि उसेन बोल्ट का नाम हमेशा जिंदा रहेगा।'

और पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग: रोमांचक मुकाबले में यूपी ने तेलुगू टाइटंस को दी मात

Source : News Nation Bureau

usain bolts final race jamaicas racer
      
Advertisment