WAC: आखिरी बार रेसिंग ट्रैक पर दिखेंगे उसेन बोल्ट, शनिवार शाम को है मुकाबला

विश्व के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट वर्ल्ड ऐथलेटिक चैंपियनशिप (WAC) में अपने खिताब को शनिवार शाम बचाने उतरेंगे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
WAC: आखिरी बार रेसिंग ट्रैक पर दिखेंगे उसेन बोल्ट, शनिवार शाम को है मुकाबला

शनिवार की शाम विश्व के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप (WAC) में अपने खिताब को बचाने उतरेंगे। 7 मेजर इवेंट में केवल एक बार ही बोल्ट 100 मीटर रेस में जीत हासिल नहीं कर पाए थे। देगू वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह गलत स्टार्ट की वजह से बाहर हो गए थे।

Advertisment

बोल्ट ने मुस्कुराते हुए कहा, 'इस बार ऐसा नहीं होगा।' 8 ओलिंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके बोल्ट ने कहा, 'वह चैंपियनशिप में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इसमें शानदार प्रदर्शन करने के लिए आश्वस्त हैं।'

बोल्ट ने इस सीजन की समाप्ति के साथ रिटारयरमेंट की घोषणा की है। हालांकि उन्होंने पिछली बार 200 मीटर और 400 मीटर रेस में भी खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस बार वह उन्हें बचाने के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे।

यह भी पढ़ें: चीनी मुक्केबाज को हराने के लिए रिंग में उतरेंगे विजेंदर, सचिन भी देखेंगे मैच

कुछ दिनों पहले बोल्ट ने मोनाको में 10 सेकंड्स से कम के समय में रेस पूरी की। हालांकि बड़े मौकों पर बोल्ट हमेशा ही अपना प्रदर्शन ऊपर उठा लेते हैं। 1500 मीटर रेस में दो ओलंपिक गोल्ड जीत चुके आईएएएफ के अध्यक्ष सेबस्टियन को ने जमैका के इस स्टार खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं बोल्ट काल को हमेशा याद रखूंगा। अगर मैं आपको कहूं कि बोल्ट के संन्यास से मैं निराश हूं, तो आपको इसमें जरा भी हैरानी नहीं होगी।'

को ने कहा, 'मैं आशावादी व्यक्ति हूं और मैं मानता हूं कि बोल्ट को दुनिया रेसिंग ट्रैक पर मिस तो करेगी, लेकिन खेल अपनी गति से यूं ही चलता रहेगा। महान खिलाड़ी आते रहेंगे और रिटायर होते रहेंगे, लेकिन खेल कभी नहीं रुकेगा। मुहम्मद अली रिटायर हुए, तो भी महान बॉक्सर आते रहे। अली को भले ही कोई रिप्लेस नहीं कर पाया, लेकिन अली के जाने से बॉक्सिंग का खेल मरा नहीं।' उन्होंने कहा चैंपियन आते रहेंगे और खेल को महान बनाते रहेंगे।

को ने कहा, 'मैं ऐथलेटिक खेलों का मुरीद हूं, मैं अपनी फेडरेशन से उम्मीद करूंगा कि वह उस व्यक्ति का सम्मान करे, जो सनसनी रहा है। वह खेल के बाहर और भीतर हमेशा जुड़ा रहा। मुहम्मद अली के बाद मैं ऐसे किसी और खिलाड़ी के बारे में सोच नहीं सकता, जो खेल से इस कदर जुड़ा रहा। अली के बाद आप बोल्ट को इस रूप में देख सकते हैं।'

यह भी पढ़ें: चोटिल स्टान वावरिंका यूएस ओपन से बाहर, घुटने की होगी सर्जरी

HIGHLIGHTS

  • शनिवार शाम को है WAC का सेमीफाइनल
  • बोल्ट ने इस सीजन की समाप्ति के साथ रिटारयरमेट की घोषणा की है।

Source : News Nation Bureau

Usain Bolt IAAF WAC last race for bolt London World athletic world athletic championship
      
Advertisment