रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक वीवो प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 में राष्ट्रगान गाकर हरियाणा में आठ सितम्बर से शुरू हो रहे चरण का आगाज करेंगी। हरियाणा में लीग के सारे मैच मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले जाएंगे। मंगलवार को इसकी घोषणा की गई।
भारत की फ्रीस्टाइल महिला पहलवान के साथ इस मौके पर मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली सुंदरी मानुषी चिल्लर भी रहेंगी। वह घरेलू टीम हरियाणा स्टीलर्स का समर्थन करेंगी।
हरियाणा में प्रो-कबड्डी लीग के मैच आठ से 13 सितम्बर तक खेले जाएंगे।
और पढ़ें: PHOTOS: ऐश्वर्या राय ने लाल रंग की साड़ी में किये लाल बाग के राजा के दर्शन
वर्तमान में हरियाणा जोन-ए में 28 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। हरियाणा की टीम अपने घरेलू मैदान पर आठ सितम्बर को पहला मैच मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स के खिलाफ खेलेगा।
और पढ़ें: VIDEO: अंगूरी भाभी ने ऋषि कपूर को कहा- 'मारो लाइन'
Source : IANS