/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/08/india-juniorwomenhockey-hockeyindia-47.jpg)
विजेता ट्रॉफी के साथ भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम( Photo Credit : https://twitter.com/TheHockeyIndia)
भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को तीन देशों के हॉकी टूर्नामेंट के अपने चौथे और अंतिम मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों के 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने शीर्ष स्थान के साथ टूर्नामेंट का समापन किया.
What a way to start the day! Here are a few images from this morning’s #INDvAUS encounter.
Full Album: https://t.co/u8zZo4tNqT#IndiaKaGamepic.twitter.com/2UlTtJTNNQ
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 8, 2019
ये भी पढ़ें- स्टाइलिश बल्लेबाज वसीम जाफर के लिए खास होगा रणजी ट्रॉफी, पिछले सीजन में बनाए थे 1037 रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एबिगेल विलसन ने 15वें और 56वें मिनट में गोल किए जबकि भारत की ओर से एकमात्र गोल गगनदीप कौर ने 53वें मिनट में किया.
A line-up like no other! BTW, can you name our jersey number 3? #IndiaKaGame@sports_odisha@CMO_Odisha@Media_SAI@IndiaSportspic.twitter.com/7lNAXo6xs9
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 8, 2019
ये भी पढ़ें- IND vs WI, 2nd T20: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत-वेस्टइंडीज का LIVE मैच
टूर्नामेंट में भारत ने चार मैचों में सात अंक हासिल किए. वहीं, मेजबान ऑस्ट्रेलिया के भी चार मैचों में सात ही अंक थे लेकिन भारतीय टीम बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष स्थान पर रहीं. टूर्नामेंट की तीसरी टीम न्यूजीलैंड चार मैचों में तीन अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.
Source : आईएएनएस