विबंलडन : सेरेना तीसरे दौर में, वोज्नियाकी बाहर

अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने बुधवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विबंलडन के तीसरे दौर में जगह बना ली है।

अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने बुधवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विबंलडन के तीसरे दौर में जगह बना ली है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विबंलडन : सेरेना तीसरे दौर में, वोज्नियाकी बाहर

सेरेना विलियम्स (फाइल फोटो)

अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने बुधवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विबंलडन के तीसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं वल्र्ड नंबर-2 डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गई हैं।

Advertisment

वोज्यिानाकी को रूस की एकातेरिना माकारोवा ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

सेरेना ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में बुल्गारिया की विक्टोरिया टोमोवा को 6-1, 6-4 से मात दी। सेरेना को यह मैच जीतने में एक घंटे छह मिनट का समय लगा।

वल्र्ड नंबर-35 माकारोवा ने वोज्नियाकी को दो घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 1-6, 7-5 से मात दी।

वोज्नियाकी के अलावा पोलैंड की एजेंइस्का राडवांस्का भी उलटफेर के फंदे में फंस कर बाहर हो गईं। वर्ल्ड नंबर-30 पोलिश खिलाड़ी को वर्ल्ड नंबर-66 रूस की लुसी साफारोवा ने 7-5, 6-4 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

और पढ़ें: ENG vs IND: मैनचेस्टर टी-20 में कुलदीप के पंजे और राहुल के शतक से हारी इंग्लैंड

Source : IANS

wimbledon 2018 Serena williams
Advertisment