सावन के महीने में क्यों नहीं खानी चाहिए प्याज-लहसुन
झारखंड के रामगढ़ में ढही कोयला खदान, एक की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव अभियान जारी
7 जुलाई को 12 देशों को भेजे जाएंगे टैरिफ पत्र, ट्रंप ने किए दस्तखत
महाराष्ट्र के लिए एक साथ आए उद्धव और राज ठाकरे : प्रियंका चतुर्वेदी
'किल' के एक साल पूरे, राघव जुयाल बोले- 'इस फिल्म ने डराया, फिर...'
झारखंड : सीसीएल माइंस में चाल धंसा, 4 की मौत, 6 गंभीर
बार-बार डरावने सपने आपके लिए हो सकते है हानिकारक, हो सकते हैं जल्दी बूढ़ें
IV ड्रिप क्या है? जिससे एक्ट्रेस के चेहरे पर आ जाता है निखार, जानिए इसकी कीमत
Krrish 4 में ऋतिक रोशन का होगा ट्रिपल रोल! प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा और रेखा की होगी वापसी

विंबलडन 2017: निशिकोरी हुए उलटफेर का शिकार, स्पेन के 19वीं वरीयता वाले रोबटरे ने हराकर बाहर किया

स्पेनिश खिलाड़ी ने तीसरे दौर के मैच में निशिकोरी को 6-4, 7-6 (7-3), 3-6, 6-3 से मात दी। यह मैच तीन घंटे 20 मिनट तक चला।

स्पेनिश खिलाड़ी ने तीसरे दौर के मैच में निशिकोरी को 6-4, 7-6 (7-3), 3-6, 6-3 से मात दी। यह मैच तीन घंटे 20 मिनट तक चला।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
विंबलडन 2017: निशिकोरी हुए उलटफेर का शिकार, स्पेन के 19वीं वरीयता वाले रोबटरे ने हराकर बाहर किया

केई निशिकोरी (फाइल फोटो)

विंबलडन-2017 में शुक्रवार उलटफेर देखने को मिला। स्पेन के रोबटरे बाउतिस्ता ने ग्रास कोर्ट पर खेले जा रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन में शुक्रवार को जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को हरा दिया।

Advertisment

विश्व की 19वीं वरीयता प्राप्त बाउतिस्ता ने चार सेटों तक चले मुकाबले में नौवीं विश्व वरीयता प्राप्त निशिकोरी को मात दी। स्पेनिश खिलाड़ी ने तीसरे दौर के मैच में निशिकोरी को 6-4, 7-6 (7-3), 3-6, 6-3 से मात दी। यह मैच तीन घंटे 20 मिनट तक चला।

बाउतिस्ता के अलावा विंबलडन-2017 के पुरुष एकल में क्रोएशिया के मारिन सिलिक, जाइल्स मुलर ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। छठी वरीयता प्राप्त सिलिक ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (7-3), 6-4 से मात दी। सिलिक को यह मैच जीतने में दो घंटे 11 मिनट का समय लगा।

यह भी पढ़ें: भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम यहां देखिए, खेले जाएंगे तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 भी

लक्जमबर्ग के जाइल्स मुलर ने तीसरे दौर के मुकाबले में ब्रिटेन के अल्जैज बेदेने को दो घंटे 27 मिनट तक चले मैच में 7-6 (7-4), 7-5, 6-4 से मात दी। वहीं महिला एकल वर्ग में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने ग्रेट ब्रिटेन की हीदर वाटसन को 3-6, 6-1, 6-4 से मात देते हुए चौथे दौर में कदम रखा।

यह भी पढ़ें: मॉडल सोनिका चौहान मौत मामला: अभिनेता विक्रम चटर्जी गिरफ्तार

Source : IANS

Kei Nishikori wimbledon 2017 Roberto Bautista
      
Advertisment