Advertisment

विंबलडन 2017: निशिकोरी हुए उलटफेर का शिकार, स्पेन के 19वीं वरीयता वाले रोबटरे ने हराकर बाहर किया

स्पेनिश खिलाड़ी ने तीसरे दौर के मैच में निशिकोरी को 6-4, 7-6 (7-3), 3-6, 6-3 से मात दी। यह मैच तीन घंटे 20 मिनट तक चला।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
विंबलडन 2017: निशिकोरी हुए उलटफेर का शिकार, स्पेन के 19वीं वरीयता वाले रोबटरे ने हराकर बाहर किया

केई निशिकोरी (फाइल फोटो)

Advertisment

विंबलडन-2017 में शुक्रवार उलटफेर देखने को मिला। स्पेन के रोबटरे बाउतिस्ता ने ग्रास कोर्ट पर खेले जा रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन में शुक्रवार को जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को हरा दिया।

विश्व की 19वीं वरीयता प्राप्त बाउतिस्ता ने चार सेटों तक चले मुकाबले में नौवीं विश्व वरीयता प्राप्त निशिकोरी को मात दी। स्पेनिश खिलाड़ी ने तीसरे दौर के मैच में निशिकोरी को 6-4, 7-6 (7-3), 3-6, 6-3 से मात दी। यह मैच तीन घंटे 20 मिनट तक चला।

बाउतिस्ता के अलावा विंबलडन-2017 के पुरुष एकल में क्रोएशिया के मारिन सिलिक, जाइल्स मुलर ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। छठी वरीयता प्राप्त सिलिक ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (7-3), 6-4 से मात दी। सिलिक को यह मैच जीतने में दो घंटे 11 मिनट का समय लगा।

यह भी पढ़ें: भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम यहां देखिए, खेले जाएंगे तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 भी

लक्जमबर्ग के जाइल्स मुलर ने तीसरे दौर के मुकाबले में ब्रिटेन के अल्जैज बेदेने को दो घंटे 27 मिनट तक चले मैच में 7-6 (7-4), 7-5, 6-4 से मात दी। वहीं महिला एकल वर्ग में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने ग्रेट ब्रिटेन की हीदर वाटसन को 3-6, 6-1, 6-4 से मात देते हुए चौथे दौर में कदम रखा।

यह भी पढ़ें: मॉडल सोनिका चौहान मौत मामला: अभिनेता विक्रम चटर्जी गिरफ्तार

Source : IANS

wimbledon 2017 Kei Nishikori Roberto Bautista
Advertisment
Advertisment
Advertisment