विबंलडन 2017: एंडी मरे ने कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर को हराया

विश्व की नंबर एक वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी और मौजूदा विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन का आगाज जीत के साथ किया है।

विश्व की नंबर एक वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी और मौजूदा विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन का आगाज जीत के साथ किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
विबंलडन 2017: एंडी मरे ने कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर को हराया

ब्रिटेन के एंडी मरे (फाइल फोटो)

विश्व की नंबर एक वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी और मौजूदा विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन का आगाज जीत के साथ किया है। चोट से वापसी करते हुए मरे ने सोमवार को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर बुबलिक को मात देते हुए जीत हासिल की।

Advertisment

मरे ने बुबलिक को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-2 से मात दी। यह मैच एक घंटे 44 मिनट तक चला।

और पढ़ेंः विबंलडन 2017: सानिया मिर्जा का विबंलडन कप में खेलना संदेह में

इस मैच में बारिश के कारण थोड़ी देरी हुई। मरे ने दो सेट जीत लिए थे और तीसरे सेट में 2-0 से आगे चल रहे थे तभी बारिश ने दखल दिया और कुछ देर मैच रोकना पड़ा। मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो मरे को जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

वहीं अमेरिका की वीनस विलियम्स ने भी जीत के साथ शुरुआत की है। उन्होंने महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में बेल्जियम की इलिसे मेर्टेस को सीधे सेटों में 7-6 (9-7), 6-4 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

महिला एकल वर्ग में रोमानिया की सिमोना हालेप ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने पहले दौर के मैच में न्यूजीलैंड की मारिना इरकोविक को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई।

Source : IANS

wimbledon 2017 wimbledon cup 2017 andy murray win
      
Advertisment