logo-image

Wimbledon Finals: नोवाक जोकोविक ने जीता 5वां विंबलडन, रोजर फेडरर को 3-2 से हराया

नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में रोजर फेडरर (Roger Federer) को रोमांचक मुकाबले में 7-6 (7-5), 1-6, 7-6 (7-4), 4-6,13-12 (7-3) से मात दी. यह मैच चार घंटे 55 मिनट तक चला.

Updated on: 16 Jul 2019, 02:49 PM

नई दिल्ली:

मौजूदा विंबलडन विजेता और वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के बीच फाइनल की जंग में नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने जीत हासिल कर अपने करियर का 5वां विंबलडन जीत लिया है. इसके साथ ही नोवाक नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने अपने करियर का 16वां ग्रैंडस्लैम जीत लिया है. दोनों खिलाड़ियों ने शुक्रवार को स्पेनिश खिलाड़ियों को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी.

नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में रोजर फेडरर (Roger Federer) को रोमांचक मुकाबले में 7-6 (7-5), 1-6, 7-6 (7-4), 4-6,13-12 (7-3) से मात दी. यह मैच चार घंटे 55 मिनट तक चला.

और पढ़ें: Cricket Wrold Cup 2019: पहली बार क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच हुआ टाई, वर्ल्डकप के ये मैच भी रहे टाई

यह नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) का कुल 16 ग्रैंड स्लैम खिताब और पांचवां विंबलडन खिताब है. रोजर फेडरर (Roger Federer) 21वां ग्रैंड स्लैम और नौवां विंबलड़न खिताब जीतने से चूक गए.

नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने रोबटरे बॉतिस्ता अगुट को मात दे छठी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं रोजर फेडरर (Roger Federer) ने स्पेन के ही राफेल नडाल को हरा 12वीं बार फाइनल में जगह बनाई.

नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में स्पेनिश खिलाड़ी को दो घंटे 48 मिनट तक चले मैच में 6-2, 4-6, 6-3, 6-2 से मात दी. रोजर फेडरर (Roger Federer) ने नडाल को 7-6(7-3), 1-6, 6-3, 6-4 से मात दी. यह मैच तीन घंटे दो मिनट तक चला.

और पढ़ें: World Cup: जो रूट के नाम हुआ फील्डिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, एलेन बॉर्डर को छोड़ा पीछे

नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) इससे पहले पांच बार-2011, 2013, 2014, 2015 और 2018 में फाइनल खेल चुके हैं जिसमें सिर्फ एक बार 2013 में उन्हें हार मिली थी. रोजर फेडरर (Roger Federer) ने आठ बार इस टूर्नामेंट का फाइनल जीता जबकि तीन बार उप-विजेता रहे हैं.