logo-image

भारत्तोलक सीमा पर डोपिंग के चलते 4 साल का प्रतिबंध

नाडा ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि इसी साल विशाखापट्टनम में आयोजित की गई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में डोपिंग की जांच के लिए सीमा का नमूना लिया गया था.

Updated on: 28 Dec 2019, 03:31 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत चुकीं भारत की महिला भारत्तोलक सीमा पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है. नाडा ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि इसी साल विशाखापट्टनम में आयोजित की गई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में डोपिंग की जांच के लिए सीमा का नमूना लिया गया था.

ये भी पढ़ें- भारतीय फुटबाल का विश्व कप सपना टूटा, गोल-मशीन छेत्री का जलवा जारी

बयान के मुताबिक, "उनकी डिटेल रिपोर्ट एडवर्स एनलिटक फाइंडिंग (एएएफ) के पास लौट कर आई थी, जिसमें प्रतिबंधित पदार्थो के नमूने पाए गए." इन सभी पदार्थो को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने प्रतिबंधित कर रखा रखा है.WA

ये भी पढ़ें- जावेद मियांदाद का मानसिक संतुलन बिगड़ा? बोले- भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर खतरा

बयान के मुताबिक, "उनका अपराध तब और गंभीर हो गया जब उन्होंने अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए जारी चैम्पियनशिप में इन पदार्थ का सेवन किया जो साफ तौर पर धोखाधड़ी और नाडा के नियमों के उल्लंघन का मामला है."