logo-image

विश्वनाथन आनंद ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराया

सउदी अरब में जारी वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनिशप के एक मुकाबले में इंडियन ग्रैंडमास्टर और 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने वर्ल्ड नंबर वन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है।

Updated on: 29 Dec 2017, 02:16 AM

नई दिल्ली:

सउदी अरब में जारी वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनिशप के एक मुकाबले में इंडियन ग्रैंडमास्टर और 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने वर्ल्ड नंबर वन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है।

विश्वनाथन आनंद ने 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में हार का बदला ले लिया है। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ने 2013 में कार्लसन के हाथों अपनी बादशाहत गंवा दी थी।

आनंद ने काली मुहरों के साथ आक्रामक शुरुआत की. जिसका उन्हें मानसिक तौर फायदा मिला और 27 साल के कार्लसन दबाव में आते गए. यह मुकाबला 34 चालों तक चला।

अब इस टूर्नामेंट में खेले गए 9 मुकाबलों में आनंद अब तक अविजित हैं। इनमें से उन्होंने 5 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि 4 ड्रॉ रहे।

आनंद ने 2007 में विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीता था और तीन बार अपने खिताब का बचाव किया था। इसके बाद 2013 में कार्लसन ने आनंद को मात देकर खिताब अपने नाम किया और वर्ष 2014 में उन्होंने सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव किया।

और पढ़ें: जाधव के मसले पर तल्खी के बीच पाक ने 145 भारतीय मछुआरों को रिहा किया