/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/27/12-sehwag.jpg)
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पूर्व दिग्गज एथलीट पीटी उषा अब खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों का चुनाव करेंगे। खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के चयन के लिए गठित 12 सदस्यीय समिति में इन दोनों को शामिल किया गया है।
आपको बता दे इस समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस सी. के. ठक्कर होंगे।
Virendra Sehwag and PT Usha named in Committee to pick Khel Ratna and Arjuna Awardees.
— ANI (@ANI_news) July 27, 2017
और पढ़ें: अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा, भारत-चीन सीमा विवाद युद्ध का कारण बन सकता है
सहवाग औप पीटी उषा के अलावा मुकुंद किलेकर (मुक्केबाजी), सुनील डबास (कबड्डी), एम. आर. मिश्रा (पत्रकार), एस कन्नन (पत्रकार), संजीव कुमार (पत्रकार), लता माधवी (परा एथलीट), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), इंजेती श्रीवास्तव (महानिदेशक साई) और राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय) इस समिति में में हैं। वहीं पुल्लेला गोपीचंद को द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवॉर्ड की कमेटी में चुना गया है।
Virendra Sehwag and PT Usha named in Committee to pick Khel Ratna and Arjuna Awardees.
— ANI (@ANI_news) July 27, 2017
और पढ़ें: सिक्किम सीमा विवाद के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे डोभाल
Source : News Nation Bureau