अमरनाथ हमला: सहवाग का भावुक ट्वीट- बेटा फौजी होकर शहीद हो, तो मां रोती है...

भारतीय टीम के कोच की दौड़ में शुमार पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अमरनाथ हमले को लेकर मंगलवार को ट्वीट किया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
अमरनाथ हमला: सहवाग का भावुक ट्वीट- बेटा फौजी होकर शहीद हो, तो मां रोती है...

वीरेंद्र सहवाग (फाईल फोटो)

भारतीय टीम के कोच की दौड़ में शुमार पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अमरनाथ हमले को लेकर मंगलवार को ट्वीट किया है।

Advertisment

सहवाग ने अपने ट्वीट पर लिखा, 'बेटा फौजी होकर शहीद हो, तो मां रोती है, मां तीर्थ पर आतंकवादी द्वारा मारी जाएं तो बेटा रोता है! ऐसा इंतजार ईश्वर किसी के हिस्से न दे!

बता दें सहवाग इससे पहले भी कई मुद्दों पर ​ट्वीट करते रहे हैं। इसमें उनके कई विवादित बयान भी शामिल हैं, जिनके लिए उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी है।

भारत के नए कोच के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। कुछ समय पहले तक रवि शास्त्री को फ्रंट रनर माना जा रहा था। खबरों की मानें तो वीरेंद्र सहवाग नंबर वन उम्मीदवार बनकर उभरे इस दौड़ में सबसे आगे हैं।

और पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम के हैड कोच के लिए सहवाग का नाम आगे, पीछे हुए शास्त्री

अमरनाथ हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।

Source : News Nation Bureau

Virender Sehwag Team India Amarnath Attack
      
Advertisment