Advertisment

Virat Kohli: विराट कोहली के कारण ओलंपिक में शामिल हुआ है क्रिकेट! खुद डायरेक्टर ने कही थी ये बात

Virat Kohli: Virat Kohli: पेरिस ओलंपिक 2024 के खत्म होने के बाद अब अगला ओलंपिक लॉस एंजिल्स में 2028 खेला जाएगा. 128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होने वाली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli olympics
Advertisment

Virat Kohli: पेरिस ओलंपिक 2024 के खत्म होने के बाद अब अगला ओलंपिक लॉस एंजिल्स में 2028 खेला जाएगा. 128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होने वाली है. लेकिन, ओलंपिक के डायरेक्टर निकोलो कैंप्रियानी ने कुछ वक्त पहले एक बयान दिया था, जो इस वक्त काफी चर्चा में आ गया है. उन्होंने कुछ ऐसा कहा था, जिसने कहीं ना कहीं ये साबित कर दिया है कि विराट कोहली दुनिया में सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं. आइए आपको बताते हैं कि ओलंपिक के डायरेक्टर ने आखिर क्या कहा था...

विराट को लेकर क्या बोले ओलंपिक के डायरेक्टर

विराट कोहली को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. उन्होंने एक दशक से अधिक वक्त से क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया हुआ है और लगातार अच्छा खेल दिखाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. जब क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया, तो ओलंपिक के डायरेक्टर निकोलो कैंप्रियानी ने अपने बयान में विराट का जिक्र किया. 

उन्होंने कहा कि, दुनियाभर में तकरीबन 2.5 बिलियन लोग क्रिकेट को पसंद करते हैं. हम ओलंपिक में दुनिया के दूसरे सबसे पसंदीदा गेम का वेलकम करते हुए काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. हम अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं. आप हमारे दोस्त विराट कोहली को ही ले लीजिए... वह इंस्टाग्राम पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले तीसरे एथलीट हैं. लेब्रोन जेम्स, टॉम ब्रैडी और टाइगर वुड्स से ज्यादा लोग विराट कोहली को फॉलो करते हैं.

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर हैं फॉलोवर्स

इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं. कोहली को इंस्टा पर 270 मिलियन फॉलोवर्स हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो विराट एक इंस्टा पोस्ट के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, यदि सबसे अधिक फॉलोवर्स वाले एथलीट्स की बात करें, तो टॉप-2 में फुटबॉल स्टार्स हैं. 

नंबर -1 पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिनके इंस्टा पर 635 मिलियन फॉलोवर्स हैं. रोनाल्डो एथलीट्स में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं. दूसरे नंबर पर लियोनल मेसी हैं, जिन्हें 505 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. 

ये भी पढ़ें: ओलंपिक की सबसे बोल्ड एथलीट, जिसने हर ओलंपियन के साथ बनाए संबंध! अपने रिस्क पर देखें HOT PHOTOS

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: ओलंपिक की ये हैं 5 सबसे HOT एथलीट्स, जिनकी बोल्ड PHOTOS उड़ा देंगी आपके होश

today sports news in hindi other sports news in hindi virat kohli news hindi Latest Sports news in hindi virat kohli news Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment