/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/13/79-lata.jpg)
विराट को इस मशहूर हस्ती ने दिया ये गिफ्ट
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलते हुए विराट ने 235 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके बाद से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने विराट को उनके शानदार परफॉरमेंस के लिये बधाई दी है साथ ही एक तोहफा भी दिया है।
लता मंगेशकर ने ट्वीट कर विराट की इस शानदार पारी की तारीफ़ करते हुए उन्हें अपना एक गाना समर्पित किया है।
लता मंगेशकर ने ट्विटर पर लिखा हैै, 'खास तौर से विराट कोहली को बधाई देती हूं, जिन्होंने 235 रन बनाए।'
Khas taur se Virat Kohli Kohli ko badhaai deti hun jinhone 235 run banaaye.https://t.co/QtLWeBUFx9
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 12, 2016
इसी के साथ उन्होंने विराट को अपना एक एवरग्रीन गाना ‘आकाश के उस पार भी’ भेंट किया। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ इस गाने का यूट्यूहब वीडियो अटैच किया है।
विराट कोहली इस समय जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान सहित कई दिग्गज क्रिकेटरों और राजनीतिज्ञों ने भी विराट और टीम इंडिया को बधाई दी है।