Viral Video : गेंदबाज ने डाली 360 डिग्री गेंद, अंपायर ने दिया डेड बॉल

उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवा सिंह ने 360 डिग्री घूमकर गेंद डाली लेकिन अंपायर ने उसे डेड बॉल करार दिया. लेफ्ट आर्म स्पिनर शिवा भारतीय अंडर-19 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
Viral Video : गेंदबाज ने डाली 360 डिग्री गेंद, अंपायर ने दिया डेड बॉल

360 डिग्री फेंके जाने वाले बॉल का दृश्य (वीडियो ग्रैब)

बंगाल और उत्तर प्रदेश के बीच यहां अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (चार दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट) में उस समय एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवा सिंह ने 360 डिग्री घूमकर गेंद डाली लेकिन अंपायर ने उसे डेड बॉल करार दिया. लेफ्ट आर्म स्पिनर शिवा भारतीय अंडर-19 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं. शिवा ने बंगाल की दूसरी पारी के दौरान 360 डिग्री घूमकर गेंद फेंकी, लेकिन अंपायर विनोद शेशान ने इसे डेड बॉल घोषित कर दिया.

Advertisment

क्रिकेट मैदान बल्लेबाजों को स्विच करके बल्लेबाजी करते हुए कई बार देखा गया है, लेकिन किसी गेंदबाज का 360 डिग्री घूमकर इस तरह गेंदबाजी करते पहली बार देखा गया है. शिवा की इस गेंदबाजी एक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी इसे अपनी वेबसाइट पर डाला है. हालांकि इससे पहले इस वीडियो को बिशन बेदी नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था.

इस बीच, शिवा ने क्रिकइंफो से कहा कि वह पहली बार इस तरह की गेंदें नहीं डाल रहा है. उन्होंने पिछले महीने ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी ऐसी गेंदें फेंकी थी जिसे अंपायर ने लीगल गेंद माना था.

और पढ़ें : पाकिस्तान का भारत में हो रहे विश्व कप हॉकी में भाग लेना संदिग्ध, PCB ने मदद से किया इंकार

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरा एक्शन बिल्कुल सही है. जिस तरह बल्लेबाजों को स्विच कर बल्लेबाजी करने की आजादी होती है, उसी तरह गेंदबाजों को भी होनी चाहिए. मैं वनडे और टी-20 में अलग-अलग विविधता के साथ गेंदबाजी करता हूं, इसलिए मैंने सोचा कि घूमकर गेंद डालता हूं क्योंकि बल्लेबाजों के बीच लंबी साझेदारी हो रही है.'

Source : IANS

domestic cricket क्रिकेट Cricket Sports Viral Video शिवा सिंह Shiva Singh CK Nayudu Trophy dead ball 360 degree ball 360 डिग्री पर घूमता है ये शिवलिंग
      
Advertisment