'मैंने भाई से पूछा मैं तेरे सामने कपड़े बदल लूं', इस एक्ट्रेस ने आखिर अपने ही भाई से क्यों किया ये सवाल?
मैं अपना सबसे बड़ा आलोचक: विष्णु मांचू
एथलेटिक क्लब और बार्सिलोना के बीच निको विलियम्स को लेकर बढ़ा टकराव
SL vs BAN: पथुम निसंका ने लगातार दूसरी बार दोहरा शतक जड़ने का मौका गंवाया, मैराथन पारी खेलकर हुए आउट
राजा रघुवंशी मर्डर केस में आ गया नया मोड़, जानें जज के सामने कैसे उलटा पड़ गया मामला
Jagannath Rath Yatra LIVE: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, अहमदाबाद में अमित शाह ने की मंगला आरती
सुबह बासी मुंह 'सर्व रोग निवारिणी' और 'विष्णुप्रिया' के सेवन से लाभ तय
क्लब वर्ल्ड कप : मैनचेस्टर सिटी ने जुवेंटस को हराकर ग्रुप स्टेज में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बनाया
15 साल से भारत में डेरा, पहचान बदली, आधार-ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया; दिल्ली में गिरफ्तार बांग्लादेशी को लेकर खुलासा

चीनी मुक्केबाज को हराने रिंग में विजेंदर, सचिन भी देखेंगे मैच

भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह शनिवार को मुंबई में चीन के जुल्फिकार मैमत अली के सामने रिंग में उतरेंगे।

भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह शनिवार को मुंबई में चीन के जुल्फिकार मैमत अली के सामने रिंग में उतरेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
चीनी मुक्केबाज को हराने रिंग में विजेंदर, सचिन भी देखेंगे मैच

भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह (फोटो-PTI)

भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह शनिवार को मुंबई में चीन के जुल्फिकार मैमत अली के सामने रिंग में उतरेंगे। विजेंदर इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहते हैं। उनका लक्ष्य अपने अजेय अभियान को बरकरार रखकर दूसरी दफा खिताब जीतना होगा।

Advertisment

मैच से पहले उत्साहित विजेंदर ने कहा, 'यह भारत बनाम चीन का मुकाबला है और मुझे कुछ ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है। मैं काफी उत्साहित हूं। मैं जानता हूं कि हर भारतीय मेरे साथ हैं।'

31 वर्षीय ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर शनिवार को अपने नौवें पेशेवर मुकाबले और डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट और जुल्फिकार के डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट के रूप में दोहरा खिताब हासिल जीतने के मकदस से रिंग पर उतरेंगे।

इसे भी पढ़ेंः नहीं चला मिराज का जादू, दिल्ली की दूसरी हार

इस मुकाबले के लिए विजेंदर ने अपने ट्रेनर ली बीयर्ड के साथ मैनचेस्टर में खूब अभ्यास किया। मीडिया से बातचीत में विजेंदर ने चीन के साथ तनाव का इशारा करते हुए कहा था कि वह अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं और उम्मीद है कि यह मुकाबला अच्छा होगा। भारत जीतेगा। गुरुवार रात मैंने अपना वजन मापा तो यह 78 किग्रा था। मेरा वजन 76.2 किलोग्राम होना चाहिए और इसलिए मैंने कुछ नहीं खाया। आज मेरा वजन 76 किग्रा है। मुझे अपने खाने पर पूरा ध्यान देना होगा।'

इसे भी पढ़ेंः चोटिल स्टान वावरिंका यूएस ओपन से बाहर, घुटने की होगी सर्जरी

जानकारी के मुताबिक विजेंदर ने मैच देखने के लिए एक टिकट दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी उनके आवास पर पहुंच कर दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान विजेंदर ने विपक्षी खिलाड़ी को अनुभवहीन बताया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Vijender singh Zulpikar Maimaitiali
      
Advertisment