उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देश के युवाओं में खेल प्रतिभा की खोज के लिए सोमवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली में एक खेल प्रतिभा खोज पोर्टल का शुभारंभ किया।
पोर्टल के बारे में टिप्पणी करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा, 'इस तरह की पहल ना सिर्फ देश की बेहतरीन प्रतिभाओं की खोज में मदद करेगी बल्कि सभी आवेदकों को समान अवसर और प्रतिस्पर्धी माहौल भी तैयार करके देगी।'
खेल मंत्री विजय गोयल ने इस तरह के पोर्टल की जरूरत के बारे में कहा, 'खिलाड़ी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और अब यह खेल महासंघों की जिम्मेदारी है कि वे ऐसा प्रदर्शन करें कि प्रतिभावान लड़के-लड़कियां अपने क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम ला सकें।'
यह पोर्टल सभी के लिए खुला है और इच्छुक खिलाड़ी इस पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करके अपनी उपलब्धि की जानकारी, वीडियो या अन्य विश्वसनीय दस्तावेजों को डाल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।
और पढ़ेंः बर्थ डे स्पेशलः हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बारे में जानिए 10 मुख्य बातें
Source : IANS