Advertisment

उसेन बोल्ट ने जीता खेलों का ऑस्कर, चौथी बार जीता 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' का खिताब

पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्प्रिंट बादशाह उसेन बोल्ट ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लेब्रोन जेम्स जैसे दिग्गजों को पछाड़कर लारेस विश्व पुरस्कार समारोह में चौथी बार 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
उसेन बोल्ट ने जीता खेलों का ऑस्कर, चौथी बार जीता 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' का खिताब

उसेन बोल्ट(ट्विटर इमेज)

Advertisment

पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्प्रिंट बादशाह उसेन बोल्ट ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लेब्रोन जेम्स जैसे दिग्गजों को पछाड़कर लारेस विश्व पुरस्कार समारोह में चौथी बार 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया। बोल्ट ने चौथी बार यह पुरस्कार जीतकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर- सिमोन

वहीं महिला वर्ग में जिमनास्ट सिमोन बाइल्स के यह खिताब अपने नाम किया। ओलंपिक जिम्नास्टिक चैंपियन सिमोन ने रियो ओलंपिक में चार गोल्ड और एक कांस्य पदक जीता था। सिमोन ने अपने शानदार प्रदर्शन के बूते 'स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर' की ट्रॉफी हासिल की।

यह भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट से अवमानना के मामले में बिना शर्त माफी मांगी

स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर- बोल्ट

चार बार ये पुरस्कार हासिल करने वाले बोल्ट, रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और केली स्लेटर के बाद चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले बोल्ट को 2009, 2010 और 2013 में इस पुरस्कार के लिए चुना गया था। बोल्ट ने महान अमेरिकी धावक माइकल जॉनसन महान से हासिल किया, जिन्होंने उन्हें अन्य लोगों के रिकॉर्ड नहीं तोड़ने की बात कही। इसके जवाब में बोल्ट ने कहा, 'आपका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए, सॉरी।'

कमबैक ऑफ द ईयर- फेल्प्स 

वहीं रियो ओलंपिक में सबसे ज्यादा ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले महान अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स को 'कमबैक ऑफ द इयर' का अवॉर्ड दिया गया। रियो ओलंपिक में फेल्प्स ने 5 गोल्ड मेडल जीते थे। 2012 के लंदन ओलंपिक के बाद संन्यास लेने वाले फेल्प्स ने रियो ओलंपिक में वापसी करते हुए 5 और गोल्ड मेडल जीते थे।

ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर- रोसबर्ग 

फॉर्मूला वन चैंपियन निको रोसबर्ग ने 'ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर' पुरस्कार जीता। वह 2014 और 2015 में उप विजेता रहे थे और अंततः पिछले साल खिताब जीतने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें- BCCI ने जारी किया IPL-10 का शेड्यूल, सनराइजर्स और आरसीबी के बीच पहला मैच

Source : News Nation Bureau

Usain Bolt laureus sportsman of the year simone biles
Advertisment
Advertisment
Advertisment