Advertisment

गैटलिन ने तोड़ा बोल्ट का गोल्डन सपना, आखिरी रेस में मिला कांस्य पदक

बोल्ट के गोल्डन विदाई का सपना अमेरिका के जस्टिन गैटलिंग ने मात्र 9.92 सैकेंड में रेस पूरी कर तोड़ दिया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
गैटलिन ने तोड़ा बोल्ट का गोल्डन सपना, आखिरी रेस में मिला कांस्य पदक

गैटलिन ने जीता रेस, बोल्ट को मिला कांस्य पदक (फोटो क्रेडिट - @BleacherReport)

Advertisment

लाइटनिंग बोल्ट के नाम से मशहूर दुनिया का सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट अपने आखिरी रेस में तीसरे स्थान पर रहे। बोल्ट के गोल्डन विदाई का सपना अमेरिका के जस्टिन गैटलिंग ने मात्र 9.92 सैकेंड में रेस पूरी कर तोड़ दिया।

बोल्ट चाहते थे कि उनकी आखिरी विदाई स्वर्ण पदक के साथ हो लेकिन गैटलिंग ने उनका यह सपना रेसिंग ट्रैक पर तोड़ दिया। हालांकि तीसरा स्थान हासिल करने के बाद बोल्ट ने गैटलिंग को गले लगाकर जीत की बधाई दी।

प्रतिबंधों से प्रभावित करियर की कड़वी यादों को पीछे छोड़ते हुए गैटलिन ने सभी को चौंका दिया। रेस शुरू होने से पहले बोल्ट को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। वोल्ट ने यह रेस 9.95 सैकेंड में पूरा किया।

इसे भी पढ़ेंः विजेंदर ने चीन के जुल्पीकार मैमतअली को चित कर लगातार 9वीं फाइट जीती, फिर वापस किया बेल्ट

दूसरे स्थान पर भी अमेरिका का ही कब्जा रहा। क्रिस्टिन कोलमैन ने रजत पदक जीता। उन्होंने 9.94 सैकेंड में इस रेस को पूरा किया। कोलमैन सेमीफाइनल में भी बोल्ट को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे थे।

बोल्ट रेस की शुरुआत में ही भावुक दिख रहे थे। उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। रेस के बीच में सुधार करने की कोशिश की लेकिन गैडलिंग ने बोल्ट की हर कोशिश को नाकाम कर दिया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

IAAF bolt usian bolt World Athletics Championship
Advertisment
Advertisment
Advertisment