सीएम देवेंद्र फडणवीस का उद्धव-राज ठाकरे पर तंज, बोले - 'यह विजय रैली नहीं, रोने का कार्यक्रम था'
Dpboss Kalyan Satta Matka Result 05 July 2025: आज इन लोगों पर बरसी शनिदेव की कृपा, खूब बरसा पैसा
IND vs ENG: टूटने वाला है बर्मिंघम का गुरूर? यहां 608 रन तो दूर कभी 400 रन भी नहीं हुआ है चेज, भारत को चाहिए 7 विकेट
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 700 नए डॉक्टर होंगे नियुक्त, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा
बर्मिंघम टेस्ट : मैच पर भारत की पकड़ मजबूत, 608 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 72 पर गंवाए तीन विकेट
मध्य प्रदेश : प्रधानमंत्री वन धन विकास योजना ने आदिवासियों को दिखाई आत्मनिर्भरता की नई राह
हिमाचल में चल रहे नेशनल हाईवे के काम 2027 में होंगे पूरे : जेपी नड्डा
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन
IND vs ENG: आखिरी दिन 7 विकेट लेते ही बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीतेगा भारत, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 536 रन

उसेन बोल्ट एक धावक जो दौड़ता था तो सीधा दिल तक पहुंचता था

अपने आखरी रेस में वह जीतने में बेशक कामयाब नहीं हो पाए हो पर जिस तरह हंसते हुए उन्होंने अपने कैरियर में लम्बी दौड़ लगाई वह इंस्पायर करने वाला है।

अपने आखरी रेस में वह जीतने में बेशक कामयाब नहीं हो पाए हो पर जिस तरह हंसते हुए उन्होंने अपने कैरियर में लम्बी दौड़ लगाई वह इंस्पायर करने वाला है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
उसेन बोल्ट एक धावक जो दौड़ता था तो सीधा दिल तक पहुंचता था

वह हवाओं को चीड़ते हुए भागता था। वह दौड़ता था तो देखने वालों की सांसे थम जाती थी। रफ्तार के इस जादूगर का नाम है उसेन बोल्ट। जिन्होंने बोल्ट को रेसिंग ट्रैक पर भागते हुए देखा है वह कहते हैं बोल्ट की भागने की गति बंदूक से निकली गोली जितनी है।

Advertisment

अब बोल्ट को आप कभी रेसिंग ट्रैक पर दौड़ते हुए नहीं देख पाएंगे। अपने आखरी रेस में वह जीतने में बेशक कामयाब नहीं हो पाए हो पर जिस तरह हंसते हुए उन्होंने अपने कैरियर में लम्बी दौड़ लगाई वह इंस्पायर करने वाला है।

बोल्ट की रप्तार वैज्ञानिकों के लिए भी अनबूझी पहेली जैसी थी। वैज्ञानिकों ने बाकायदा ‘मैथेमेटिक्स मॉडल’ के सहारे उनकी रफ़्तार के कारणों को निकालने की कोशिश की। ‘द यूरोपियन जर्नल ऑफ फिजिक्स’ में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसके अनुसार उसैन की तेज़ रफ़्तार का रहस्य खोजने का दावा किया गया था। उनकी रप्तार के लिए वैज्ञानिकों ने उनकी संतुलित लम्बाई और मजबूत मांसपेशियों को बताया गया।

जमैका कैरिबियन द्वीपों में दूसरा गरीब देश माना जाता है। बोल्ट भी बेहद गरीब परिवार से थे। एक वक्त था जब यह खिलाड़ी अपने परिवार की मदद के लिए दुकान पर रम और सिगरेट तक बेचा करता था लेकिन गरीबी भी इस किलाड़ी का मनोबल नहीं तोड़ पाई।

और पढ़ें: Ind Vs SL: पांड्या का तूफानी शतक, ट्विटर पर बधाइयों का लगा तांता

अगर अर्जून की तरह चिड़ियां की आंख पर निशाना साधना हो तो एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत होती है। अपनी आत्मकथा ‘फास्टर दैन लाइटनिंग: माय स्टोरी’ में बोल्ट ने लिखा है कि ‘उनका लक्ष्य कभी नहीं भटका और वो हमेशा खिलाड़ी बनना चाहते थे।’वोल्ट का यही जज्बा था कि वह एक महान धावक बने।

रफ्तार के शहंशाह बोल्ट ने रेसिंग ट्रैक पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। बोल्ट ने बर्लिन में 2009 विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर का खिताब जीता। बोल्ट ने महज 9. 58 सेकेंड मे यह रेस पूरा किया। यह उनका विश्व रिकॉर्ड है जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। इसी विश्व चैंपियनशिप में 200 मीटर के रेस को 19.19 सेकंड में जीता। इसके बाद बोल्ट ने 2011, 2013, 2015 में 100, 200 और 4 गुना 100 मीटर रिले खिताब जीते।

बिहार में बाढ़ से हालात गंभीर होने के बाद नीतीश ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, केंद्र सरकार से मांगी सेना की मदद

आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता रहे और 11 बार के वर्ल्‍ड गोल्ड चैंपियन रहे।

यह खिलाड़ी रेसिंग ट्रेक छोड़ चुका है लेकिन अभी इसका अंत नही हुआ। उन्होंने कहा था कि वह इस खेल को आगे भड़ाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। बोल्ट ने एक बार कहा था ज़रूरी नहीं है कि आप शुरू कहां से करते हैं, ज़रूरी ये है कि आप ख़त्म कैसे करते हैं।

वाकई बोल्ट जैसे खिलाड़ी का रेसिंग ट्रेक को अलविदा कहना उनके प्रशंसकों के लिए दुखद है लेकिन ऐसा कहना कि बोल्ट का रेस से नाता खत्म हो गया गलत होगा। अभी उसेन को कई और बोल्ट तैयार करने हैं।

शरद यादव की छुट्टी, JDU ने राज्यसभा में आरसीपी को चुना नया नेता

Source : Sankalp Thakur

Usain Bolt
      
Advertisment