logo-image

US Open: सुमित नागल के कायल हुए महेश भूपति, कहा-फेडरर के खिलाफ दिखाया संयम

22 वर्षीय सुमित नागल (Sumit Nagal) पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में खेल रहे थे. उन्होंने दमदार शुरुआत करते हुए सोमवार को पहले सेट को 6-4 से जीता, लेकिन अगले तीने सेट हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

Updated on: 27 Aug 2019, 04:09 PM

नई दिल्ली:

भारत के महान टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति (Mahesh Bhupati) ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन (US Open) के पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-3 रोजर फेडरर (Roger Federer) का सामना करने वाले सुमित नागल (Sumit Nagal) की प्रशंसा की. 22 वर्षीय सुमित नागल (Sumit Nagal) पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में खेल रहे थे. उन्होंने दमदार शुरुआत करते हुए सोमवार को पहले सेट को 6-4 से जीता, लेकिन अगले तीने सेट हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. 

स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी ने मैच को 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से अपने नाम किया. यह मुकाबला दो घंटे और 30 मिनट तक चला. वर्ष 2003 के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब रोजर फेडरर (Roger Federer) ने यूएस ओपन (US Open) के पहले दौर से मैच का पहला सेट हारा हो.

और पढ़ें: US OPEN : रोजर फेडरर से हारकर भी दिल जीत ले गए भारत के टेनिस स्‍टार सुमित नागल, जानें कौन है यह खिलाड़ी

महेश भूपति (Mahesh Bhupati) ने आईएएनएस से कहा, 'सुमित नागल (Sumit Nagal) ने विश्व के महान खिलाड़ी के खिलाफ गजब का धर्य दिखाया और टिके रहे. इस साल सुमित नागल (Sumit Nagal) ने जो सुधार किया है, उस पर उसे और उसकी कोचिंग टीम को गर्व होना चाहिए.'

सुमित नागल (Sumit Nagal) से पहले केवल रोहन बोपन्ना (2006) और सोमदेव देववर्मन (2013) ही रोजर फेडरर (Roger Federer) का सामना कर चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों को हार झेलनी पड़ी थी.

और पढ़ें:  US OPEN : कड़े मुकाबले के बाद भारत के सुमित नागल रोजर फेडरर से हारे

रोजर फेडरर (Roger Federer) ने मैच के बाद कहा था, 'पहला सेट मेरे लिए कठिन रहा. हालांकि, इसका श्रेय उन्हें जाता है. मैं मैच में थोड़ा धीमे था.'